iPhone के बाद AirPods भी 'Made in India', Foxconn ने Apple से मिलाया हाथ, CEO ने बताया भारत में आगे का प्लान
Apple कंपनी हैदराबाद में स्थित ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Foxconn के संयंत्र में अपने वायरलेस ईयरबड्स एयरपॉड का उत्पादन शुरू करेगी.
iPhone बनाने वाली दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Apple के iPhone की भारत में मैन्यूफैक्चरिंग के बाद कंपनी के ईयरबड्स Airpods भी भारत में बनेंगे. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि कंपनी हैदराबाद में स्थित ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Foxconn के संयंत्र में अपने वायरलेस ईयरबड्स एयरपॉड का उत्पादन शुरू करेगी.
Foxconn ने 40 करोड़ डॉलर डील को दी मंजूरी
सूत्रों के अनुसार, फॉक्सकॉन ने हैदराबाद संयंत्र के लिए 40 करोड़ डॉलर के निवेश को मंजूरी दे दी है. दिसंबर 2024 तक यहां बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है. एक सूत्र ने कहा, ‘‘ फॉक्सकॉन की हैदराबाद फैक्टरी में एयरपॉड बनाए जाएंगे. दिसंबर तक फैक्टरी में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है.’’ मामले की जानकारी रखने वाले एक और सूत्र ने इसकी पुष्टि की है. iPhone और Foxconn को इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए भेजे गए ईमेल का खबर लिखने तक कोई जवाब नहीं आया था.
बता दें कि Apple का यह दूसरा उत्पाद होगा जिसका उत्पादन भारत में होगा. इसके पहले अमेरिकी कंपनी अपने लोकप्रिय उत्पाद आईफोन का भारत में उत्पादन करने की घोषणा कर चुकी है.
भारत में निवेश की संभावनाओं पर बोले Foxconn के चेयरमैन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
इस बीच फॉक्सकॉन ने कहा है कि भारत में ऑपरेशन की अपनी योजनाओं को पूरी तरह चालू करने की स्थिति में उसे यहां अरबों डॉलर के निवेश की संभावना नजर आती है. Hon High Technology Group (Foxconn) के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) Young Liu ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों पर चर्चा करते हुए यह बात कही है. उन्होंने कहा कि फॉक्सकन की भारतीय इकाई ने 10 अरब डॉलर का सालाना कारोबार आंकड़ा हासिल कर लिया है और यहां पर अभी व्यापक निवेश की गुंजाइश मौजूद है.
लियू ने कहा, "फॉक्सकॉन का वार्षिक राजस्व 200 अरब डॉलर रहा है. भारतीय बाजार के आकार को ध्यान में रखते हुए अगर हम वहां पर अपनी योजनाओं को पूरी तरह क्रियान्वित कर पाते हैं तो अरबों डॉलर का निवेश तो महज शुरुआत है."
भारत में कितनी है Foxconn की मौजूदगी?
उन्होंने कहा कि फॉक्सकॉन इस समय भारत में करीब नौ परिसरों का परिचालन कर रही है जहां पर 30 से अधिक संयंत्र मौजूद हैं. लियू ने कहा, "भारत में हमारे कारोबार का सालाना आकार करीब 10 अरब डॉलर है. भारत में हमारी कारोबारी संभावनाओं को लेकर निवेशकों की तरफ से सवाल आने का मतलब है कि इस देश में एक तरह की सकारात्मक ऊर्जा मौजूद है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:29 AM IST