Apple Layoffs 2023: कॉरपोरेट टीम में कुछ और कर्मचारियों को निकाल सकती है कंपनी, कॉस्ट कटिंग के लिए किए ये काम
Apple Layoffs 2023: रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रभावित कर्मचारियों को कथित तौर पर बताया गया है कि उनके पास कंपनी में अन्य पदों के लिए आवेदन करने के लिए सप्ताह के अंत तक का समय है.
Apple Layoffs 2023: गहराते वैश्विक मंदी के बीच एप्पल कथित तौर पर अपनी कॉरपोरेट टीम से कुछ लोगों की छंटनी कर रहा है. इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने कुछ कॉरपोरेट रिटेल कर्मचारियों से कहा है कि वे अपनी नौकरी के लिए फिर से आवेदन करें वरना उन्हें हटा दिया जाएगा. बता दें कि दुनिया में टेक जगत की कई कंपनियों मंदी के चलते अपनी कैपिसिटी को कम कर रही हैं और कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं. इस सिलसिले में अब एप्पल ने ये कदम उठाया है और अपनी कॉरपोरेट टीम में से कुछ लोगों को निकालने के संकेत दिए हैं. रिपोटरें में कहा गया है कि एप्पल इस डिवीजन में नौकरियों में कमी कर रहा है जो 'खुदरा स्टोरों के निर्माण और रखरखाव को संभालता है.
कर्मचारियों को मिलेगा 4 महीने का वेतन
रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रभावित कर्मचारियों को कथित तौर पर बताया गया है कि उनके पास कंपनी में अन्य पदों के लिए आवेदन करने के लिए सप्ताह के अंत तक का समय है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एप्पल उन लोगों के लिए चार महीने तक के वेतन की पेशकश कर रहा है. आंतरिक रूप से, आईफोन निर्माता 'लागत में कटौती के उपाय के बजाय अपने संचालन को बेहतर बनाने के तरीके के रूप में देख रहा है.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बड़े पैमाने पर नहीं की छंटनी
बता दें कि एप्पल इकलौती बड़ी टेक कंपनी है जिसने वैश्विक आर्थिक मंदी के बीच अब तक कोई बड़े पैमाने पर छंटनी नहीं की है. कंपनी के सीईओ ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया था कि छंटनी 'एक अंतिम उपाय' है. कुक ने कहा कि कंपनी लागत प्रबंधन बहुत सख्ती से कर रही है और कुछ क्षेत्रों में काम पर रखने में कटौती कर रही है, जबकि अन्य में भर्ती करना जारी रखे हुए है.
ये भी पढ़ें: McDonald's के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, अमेरिका में अपने कई रेस्टोरेंट में लगाया ताला- अब बड़ी छंटनी की तैयारी
कास्ट कटिंग के लिए किए ये काम
इसके अलावा उन्होंने कहा था कि मैं छंटनी को अंतिम उपाय के रूप में देखता हूं. कंपनी ने कुछ विभागों में भर्तियों को धीमा कर दिया है, बोनस में देरी की है, यात्रा बजट को कम किया है, परियोजनाओं को पीछे धकेला है और लागत में कटौती के ऐसे और उपाय किए हैं.
Unacademy समेत कई कंपनियों ने की छंटनी
कंपनी ने अपनी मौजूदा टीम में से 12 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की है. बता दें कि कंपनी के फाउंडर गौरव मुंजाल ने मैसेज में लिखा कि प्रॉफिटैबिलिटी को अचीव करने और लागत को कम करने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है. ग्लोबल आईटी सर्विस फर्म एक्सेंचर (Accenture) ने बहुत बड़े लेवल पर छंटनी का ऐलान कर दिया है. भारत में भी अच्छा खासा दखल रखने वाली कंपनी एक्सेंचर ने ग्लोबल मैक्रो-इकोनॉमिक परिस्थितियों और धीमी रेवेन्यू ग्रोथ के बीच करीब 19,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है. अमेजन ने Layoff के पहले राउंड के तहत बीते कुछ महीनों में अपने कुल वर्क फोर्स में से 18,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी. अब सेकेंड राउंड की छंटनी में 9,000 कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की गई है.
12:35 PM IST