Vedanta पर बड़ी खबर, सरकार के खिलाफ जीता मध्यस्थता मुकदमा, सोमवार को Stock में दिखेगा एक्शन
Vedanta Share Price: वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने 9,545 करोड़ रुपये (1.16 अरब डॉलर) की लागत को स्वीकार नहीं करने के मामले में सरकार के खिलाफ मध्यस्थता का मुकदमा जीत लिया है.
वेदांता ने 1.1 अरब डॉलर की 'लागत’ के मामले में सरकार के खिलाफ मध्यस्थता मुकदमा जीता. (Image- Reuters)
वेदांता ने 1.1 अरब डॉलर की 'लागत’ के मामले में सरकार के खिलाफ मध्यस्थता मुकदमा जीता. (Image- Reuters)
Vedanta Share Price: खनन कारोबारी अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने 9,545 करोड़ रुपये (1.16 अरब डॉलर) की लागत को स्वीकार नहीं करने के मामले में सरकार के खिलाफ मध्यस्थता का मुकदमा जीत लिया है. सरकार ने कंपनी के राजस्थान ऑयल एंड गैस फील्ड्स से अधिक भुगतान की मांग की थी. दूसरी ओर वेदांता (Vedanta) ने कहा था कि कुछ निश्चित लागत में 9,545 करोड़ रुपये खर्च हुए.
क्या है मामला
सरकार ने ऑयल ब्लॉक की कुछ लागत को फिर से आवंटित करने और राजस्थान ब्लॉक से उत्पादित तेल के लिए पाइपलाइन बिछाने पर आने वाली लागत के एक हिस्से को अस्वीकार कर दिया था. ऐसे में अतिरिक्त लाभ पेट्रोलियम (या तेल और गैस क्षेत्रों में इसका हिस्सा) की मांग की गई.
ये भी पढ़ें- Upcoming IPO: Medi Assist Healthcare ने IPO के लिए फिर से Sebi के पास जमा किए पेपर, जानिए पूरी डीटेल
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
समझौते के अनुसार, कंपनी को सरकार के साथ तय अनुपात में लाभ बांटने से पहले सभी लागत को वसूलने की अनुमति दी जाती है. अगर लागत के एक हिस्से को नकार दिया जाता है, तो इसके चलते अधिक मुनाफा होगा और सरकार को ज्यादा हिस्सा मिलेगा. वेदांता ने इस मांग को मध्यस्थता न्यायाधिकरण के समक्ष चुनौती दी थी.
वेदांता (Vedanta) ने शेयर बाजार को बताया, कंपनी को 23 अगस्त, 2023 को एक मध्यस्थता आदेश मिला है. कंपनी ने हालांकि मध्यस्थता फैसले का अधिक विवरण नहीं दिया और कहा कि वह फैसले की समीक्षा कर रही है और इसके वित्तीय प्रभाव का मूल्यांकन किया जा रहा है. वेदांता ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में बताया था कि इसका वित्तीय प्रभाव 9,545 करोड़ रुपये तक का है.
ये भी पढ़ें- मुर्गी की ये टॉप 5 नस्लें बना देगी मालामाल, जमकर बरसेगा पैसा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:29 PM IST