AMUL ने लॉन्च की ताकत की नई डोज, दूध और फलों ने बना Seltzer
अमूल ने कहा कि यह भारत का पहला सेल्जर है. अमूल ट्रू सेल्टजर फिलहाल नींबू और नारंगी के दो स्वादों में उपलब्ध है.
सहकारी डेयरी कंपनी अमूल (Amul) ने एक नया हेल्दी पेय ‘अमूल ट्रू सेल्जर’ (Amul TRU Seltzer) लॉन्च किया है. इसमें दूध के अलावा फलों के रस और कार्बोनेटेड शीतल पेयों की तरह झाग उठाने वाली गैस का इस्तेमाल किया गया है.
अमूल ने कहा कि यह भारत का पहला सेल्जर है. अमूल ट्रू सेल्टजर फिलहाल नींबू और नारंगी के दो स्वादों में उपलब्ध है.
अमूल ट्रू सेल्टजर की 200 मिलीलीटर की बोतल की कीमत 15 रुपये रखी गयी है.
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ऑरेंज सेल्जर में 10 फीसदी संतरे का रस होता है. अमूल ने दावा किया है कि इसमें कोई आर्टिफिशियल रंग या स्वाद नहीं है और सिर्फ 10 प्रतिशत चीनी को अलग से मिलाया गया है. इसी तरह, लेमन सेल्टज़र में 5 प्रतिशत नींबू का रस और 9 प्रतिशत अलग से चीनी डली है. सभी आयु वर्ग के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये दोनों उत्पाद अभी गुजरात में मिल रहे हैं. जल्द ही इन्हें पूरे भारत में मुहैया कराया जाएगा. इनके बाद अमूल जल्द ही इसके कोला, जीरा और ऐप्पल जैसी नई वैरायटी लॉन्च करेगा.
गोकुल का नया ब्रांड
पैकेट बंद दूध बेचने वाली कंपनी गोकुल ने अपने टेट्रा पैक ब्रांड ‘गोकुल सिलेक्ट’ को मुंबई के बाजार में पेश किया. कंपनी की योजना इस खंड में मुंबई बाजार की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की है.
कंपनी ने कहा कि इस पैक में दूध अत्यधिक उच्च तापमान पर परिष्कृत किया जाता है जो पैक रहने की स्थिति में छह महीने तक खराब नहीं होता.
कोल्हापुर जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष रवींद्र आप्टे ने कहा कि मुंबई में मौजूदा कुल पांच लाख लीटर के टेट्रा पैक दूध बाजार में कुछ सालों के भीतर 20 प्रतिशत बाजार भागीदारी हासिल करने की कोशिश में लगे हैं. केजेडएसडीयूएस, गोकुल ब्रांड टेट्रा पैक दूध की उत्पादक संस्था है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मुंबई में सफल पेशकश के बाद गोकुल सिलेक्ट टेट्रा पैक दूध महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, गोवा, दिल्ली जैसे महानगरों और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराया जाएगा.
गोकुल सिलेक्ट दूध 64 रुपये प्रति लीटर पर बाजार में उपलब्ध है. इस दूध को कमरे के तापमान पर स्टोर किया जा सकता है.
08:46 AM IST