Amazon Prime Video का नया सस्ता प्लान लॉन्च, पूरे साल के लिए देने होंगे 599 रुपये
Amazon Prime Video: अमेजन ने 599 रुपए में नया प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन एनुअल प्लान लॉन्च किया है. ये सिंगल यूज प्लान है जिसमें नई फिल्में, अमेजन ओरिजिनल, लाइव क्रिकेट और बहुत कुछ मिलेगा.
Amazon Prime Video का नया सस्ता प्लान लॉन्च, पूरे साल के लिए देने होंगे 599 रुपये
Amazon Prime Video का नया सस्ता प्लान लॉन्च, पूरे साल के लिए देने होंगे 599 रुपये
Amazon Prime Video: अमेजन (Amazon) ने सोमवार को भारत में प्राइम वीडियो (Prime video) का मोबाइल एडिशन 599 रुपये प्रति वर्ष की कीमत पर लॉन्च किया. यह पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस सिंगल यूजर के लिए हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक ओटीटी के मोबाइल संस्करण की वार्षिक सदस्यता आधिकारिक वेबसाइट या एंड्रॉइड के लिए उसके ऐप के माध्यम से खरीद सकते हैं. प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन सभी भाषाओं में प्रीमियम मनोरंजन को देश में स्मार्टफोन की तरह सर्वव्यापी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
599 रुपये के प्लान में मिलेगा क्या कुछ?
इस नए मोबाइल-ओनली प्लान में यूजर्स को Amazon ओरिजिनल शो, मूवी, लाइव क्रिकेट जैसे कॉन्टेंट का एक्सेस मिलता है. यह प्लान यूजर्स को Standard Definition (SD) क्वालिटी में वीडियो स्ट्रीमिंग प्रोवाइड करता है. यह प्लान यूजर्स को Standard Definition (SD) क्वालिटी में वीडियो स्ट्रीमिंग प्रोवाइड करता है.
स्टैंडर्ड प्राइम मेंबरशिप की कीमत सालाना 1,499 रुपए
अमेजन प्राइम वीडियो के स्टैंडर्ड मेंबरशिप की कीमत सालाना 1,499 रुपए है. यह प्लान मल्टी-यूजर्स एक्सेस (प्रोफाइल), स्मार्ट टीवी सहित सभी डिवाइस में स्ट्रीमिंग, और हाई रिज़ॉल्यूशन (HD/UHD) सामग्री प्रदान करती है. Amazon.in पर फ्री फास्ट डिलीवरी, प्राइम म्यूजिक के साथ एड-फ्री म्यूजिक और प्राइम रीडिंग सहित अन्य सभी प्राइम बेनिफिट्स 1,499 रुपए के प्लान के साथ ऑफर किए जाते है.
पिछले 6 सालों अच्छी ग्रोथ
प्राइम वीडियो इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट गौरव गांधी ने कहा,भारत प्राइम वीडियो के लिए एक इनोवेशन हब में बदल रहा है. इस लॉन्च के साथ, हम अपने लोकप्रिय ऑन-डिमांड एंटरटेनमेंट कंटेंट और लाइव स्पोर्ट्स के साथ हर भारतीय का मनोरंजन करने के लिए तत्पर हैं. पिछले 6 सालों में हमने भारत में प्राइम वीडियो में अच्छी ग्रोथ देखी है. देश भर में हाई क्वालिटी एंटरटेनमेंट को और ज्यादा एक्सेसिबल बनाने के हमने प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन को लॉन्च किया है जिससे हम उत्साहित हैं. जब हमने पिछले साल एक टेलीकॉम एसोसिएशन के माध्यम से इसे लॉन्च किया था, तो इंडियन यूजर्स का इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
04:52 PM IST