Q3 में 54 फीसदी बढ़ा Airtel का नेट प्रॉफिट, आमदनी में आया बड़ा उछाल, एक साल में शेयर दे चुका है 41 % रिटर्न
Airtel Q3 Results: टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के अपने नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 54 फीसदी बढ़कर 2442.2 करोड़ रुपए हो गया है.
Airtel Q3 Results: एयरटेल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक कंपनी का नेट प्रॉफिट 54 प्रतिशत बढ़कर 2,442.2 करोड़ रुपये पर हो गया है. वहीं, कंपनी के आमदनी में 5.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, भारतीय बिजनेस के रेवेन्यू में इस तिमाही में सालाना आधार पर 11.4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई है. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान भारतीय कारोबार से एयरटेल की आय सालाना आधार पर 11.4 प्रतिशत बढ़कर 27,811 करोड़ रुपये हो गई.
Airtel Q3 Results: ARPU में आया 7.7 फीसदी उछाल, 37,899.5 करोड़ रुपए ऑपरेटिंग इनकम
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान एयरटेल की इंटीग्रेटेड ऑपरेटिंग इनकम सालाना आधार पर 5.8 प्रतिशत बढ़कर 37,899.5 करोड़ रुपये हो गई है. इससे पहले दिसंबर, 2022 तिमाही में यह आंकड़ा 35,804.4 करोड़ रुपये था. देश में कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई (ARPU) में 7.7 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. एक साल पहले ये 193 रुपये थी, जो अब बढ़कर 208 रुपये हो गई.
Airtel Q3 Results: 20,044 करोड़ रुपए रहा कामकाजी मुनाफा, EBITDA मार्जिन में आया उछाल
तीसरी तिमाही में एयरटेल का कामकाजी मुनाफे (Airtel Q3 Results EBITDA) 20,044 करोड़ रुपए रहा. भारतीय कारोबार से एयरटेल का कामकाजी मुनाफा 15 हजार करोड़ रुपए था. सालाना आधार पर EBITDA मार्जिन 119 BPS बढ़कर 53.9 फीसदी हो गया है. कंपनी का मोबाइल डाटा का इस्तेमाल सालाना आधार पर 21.1 फीसदी बढ़ गया है. प्रति कस्टमर कंपनी का मोबाइल डाटा इस्तेमाल प्रतिमाह 22.0 GB डाटा हो गया है.तीसरी तिमाही में 0.9 मिलियन पोस्टपेड कस्टमर जुड़े हैं.
Airtel Q3 Results: एयरटेल का शेयर 3.23 फीसदी गिरावट के साथ हुआ बंद, गुरुवार को हुई बिकावली
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आपको बता दें कि सोमवार को बाजार बंद होने तक एयरटेल का शेयर 3.23 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. वहीं, बीते एक साल में कंपनी के शेयर ने 41.10 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6.54 लाख करोड़ रुपए है. आपको बता दें कि सोमवार को भारती एयरटेल के शेयर की बिकावली के कारण बाजार नीचे आया.
09:07 PM IST