₹1100 करोड़ की कंपनी को SBI से मिला 1100 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, रॉकेट की रफ्तार से भागा स्टॉक; इस हफ्ते 40% उछला
बैंकों के लिए ATM सर्विस प्रोवाइडर AGS Transact Technologies को SBI से अगले 7 सालों के लिए 1100 करोड़ रुपए का बंपर ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के बाद यह शेयर रॉकेट हो गया है.
बैंकों के लिए ATM सर्विस प्रोवाइडर AGS Transact Technologies ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे देश के सबसे बड़े बैंक SBI से 1100 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस खबर के सामने आने के बाद यह Smallcap Stock रॉकेट हो गया और 18 फीसदी के उछाल के साथ 92 रुपए के पार पहुंच गया. इस स्टॉक में इस हफ्ते 40% से ज्यादा का उछाल आया है.
SBI से मिला 1100 करोड़ का ऑर्डर
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, AGS Transact Technologies को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 1100 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है जो अगले 7 सालों के लिए है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को SBI के लिए 2500 से अधिक ATM मशीन को स्थापित करना है. कंपनी इन एटीएम मशीन को ट्रांजैक्शन फीस आधार पर स्थापित करेगी. इसकी शुरुआत कैलेंडर ईयर 2024 में होगी. इस कंपनी का मार्केट कैप भी 1100 करोड़ रुपए के करीब है.
कैश मैनेजमेंट वाली सब्सिडियरी को भी मिलेगा लाभ
इस ऑर्डर को लेकर कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्टैनले जॉनसन ने कहा कि यह हमारे लिए बड़ा ऑर्डर है. इससे पेमेंट सॉल्यूशन बिजनेस मजबूत होगा. कंपनी की एक सब्सिडियरी है जिसका नाम Securevalue India है. यह कंपनी एटीएम के लिए कैश मैनेजमेंट करती है. आने वाले दिनों में नए ATMs का फायदा सब्सिडियरी को भी मिलेगा. 30 सितंबर 2023 के आधार पर एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजी ने कुल 77658 ATMs/CRMs को इंस्टॉल, मैनेज और मेंटेन किया है. 2200 शहरों में एटीएम का जाल फैला हुआ है.
10 नवंबर को भी SBI से मिला था ऑर्डर
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इससे पहले 10 नवंबर को भी AGS Transact Technologies को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 1350 से अधिक ATM के लिए ऑर्डर मिला था. स्टेट बैंक FY24 में अपने पुराने एटीएम को इस कंपनी के एटीएम से रिप्लेस करेगी. यह कंपनी कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट और सर्विस प्रोवाइड करती है. यह बैंकों के लिए ATM इंस्टालेशन, मैनेजमेंट, कैश मैनेजमेंट जैसी सर्विस उपलब्ध करवाती है. कंपनी का कारोबार 3 वर्टिकल में है. इसमें पेमेंट सॉल्यूशन, बैंकिंग ऑटोमेशन सॉल्यूशन और अदर ऑटोमेशन सॉल्यूशन सर्विस प्रमुख हैं.
AGS Transact Technologies Share Price History
AGS Transact Technologies के शेयर में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह शेयर 92 रुपए के पार कारोबार कर रहा है. इस हफ्ते इस स्टॉक में 40% से ज्यादा की तेजी आई है. अभी के भाव के आधार पर एक महीने में 38 फीसदी, तीन महीने में 55 फीसदी, इस साल अब तक 45 फीसदी और एक साल में 22 फीसदी का उछाल आया है.
03:25 PM IST