खाते में पैसा नहीं है फिर भी कर सकते हैं भुगतान, जानिए कैसे इस्तेमाल करें 'UPI Now, Pay Later'
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 4 सितंबर को बैंकों को इस बात की इजाजत दे दी है कि वह अपने यूपीआई यूजर्स को एक क्रेडिट लाइन (Credit Line) फैसिलिटी ऑफर कर सकें. यानी आप पहले से तय एक सीमा तक पैसे यूपीआई से क्रेडिट पर लेकर खर्च कर सकते हैं.
क्या आप जानते हैं कि अगर आपके खाते में पैसे ना हों, तो भी आप यूपीआई (UPI) के जरिए भुगतान कर सकते हैं? हैरान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 4 सितंबर को बैंकों को इस बात की इजाजत दे दी है कि वह अपने यूपीआई यूजर्स को एक क्रेडिट लाइन (Credit Line) फैसिलिटी ऑफर कर सकें. यानी आप पहले से तय एक सीमा तक पैसे यूपीआई से क्रेडिट पर लेकर खर्च कर सकते हैं. सवाल ये है कि आखिर ये कैसे होता है? आइए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ.
यूजर्स के लिए यूपीआई में क्या बदला?
अभी तक ग्राहक सिर्फ अपने सेविंग्स अकाउंट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को यूपीआई सिस्टम से लिंक कर सकते थे. लेकिन अब आप अपनी प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल कर के भी यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. आइए जानते हैं ये कैसे काम करता है.
क्या है ये प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन?
यह एक तरह की ओवरड्राफ्ट सुविधा है, जो बैंक अपने यूपीआई यूजर्स को दे रहे हैं. इस सुविधा को गूगल पे, पेटीएम, मोबिक्वि या किसी अन्य यूपीआई ऐप के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, सबसे पहले बैंक को आपसे इस सुविधा को एक्टिवेट करनी की इजाजत लेनी होगी. जब ये क्रेडिट लाइन अप्रूव हो जाएगी तो आप यूपीआई के जरिए इस क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसमें कुछ बैंक क्रेडिट लाइन की इस्तेमाल की गई सीमा पर चार्ज वसूलते हैं तो कुछ बैंक आपको कुछ दिनों की मोहलत देते हैं. जिस तरह एक तय ड्यू डेट पर आप क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हैं, उसी तरह आपको यूपीआई की क्रेडिट लाइन का बिल ड्यू डेट तक चुकाना होगा. यह बिल्कुल वैसा ही जैसा बाई नाऊ पे लेटर होता है.
कैसे आपको मिलेगा यूपीआई लेटर का फायदा?
TRENDING NOW
अगर आपको यूपीआई नाऊ पे लेटर की सुविधा इस्तेमाल करनी है तो सबसे पहले आपको इसके लिए अपने बैंक से बात करनी होगी. आप चाहे तो बैंक की वेबसाइट या ऐप पर भी चेक कर सकते हैं. कई बैंकों ने इसे पहले से ही लॉन्च किया हुआ है और आपकी इजाजत के बाद आपकी एक क्रेडिट लाइन एक्टिवेट हो जाएगी. कुछ बैंकों में इसे एक्टिवेट करने के लिए आपक वन-टाइम प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ सकती है, जैसे एचडीएफसी बैंक इसके लिए करीब 150 रुपये चार्ज करता है.
ये बातें जानना भी है जरूरी
- एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक यूपीआई नाऊ पे लेटर की सुविधा के तहत करीब 50 हजार रुपये तक की क्रेडिट लाइन दे रहे हैं. हालांकि, आपको कितनी क्रेडिट लाइन मिलेगी, ये आपको क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगी.
- मौजूदा वक्त में आप इस सुविधा का इस्तेमाल करते हुए सिर्फ मर्चेंट्स को यूपीआई भुगतान कर सकते हैं. आप इस सुविधा का इस्तेमाल करते हुए किसी को पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं.
- इस सुविधा को एक्टिवेट करने से लेकर इस्तेमाल करने और भुगतान ना कर पाने पर अलग-अलग बैंक अलग-अलग चार्ज लगा सकते हैं.
02:17 PM IST