UPI Cash Withdrawal from ATM: अब कार्ड की नहीं पड़ेगी जरूरत, एटीएम में यूपीआई से निकलेगा कैश, जान लें क्या है प्रोसेस
UPI Cash Withdrawal from ATM: बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने सोमवार से (ICCW) सुविधा शुरू कर दी है, जिसमें कोई ग्राहक बैंक के एटीएम से यूपीआई का इस्तेमाल कर कैश निकाल सकता है.
UPI Cash Withdrawal from ATM: अब आप जल्द ही एटीएम के जरिए यूपीआई से भी कैश निकाल सकते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने सोमवार से अंतःप्रचालनीय कार्डरहित नकद निकासी (ICCW) सुविधा शुरू कर दी है, जिसमें कोई ग्राहक बैंक के एटीएम से यूपीआई का इस्तेमाल कर कैश निकाल सकता है. बैंक ने कहा कि वह यूपीआई के जरिये एटीएम से कैश निकालने की सुविधा देने वाला पहला सरकारी बैंक है.
दूसरे बैंक के ग्राहक भी उठा सकेंगे फायदा
बैंक ने कहा कि उसकी ICCW सुविधा का लाभ उठाकर उसके ग्राहकों के साथ भीम यूपीआई और अन्य यूपीआई एप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले दूसरे बैंकों के ग्राहक भी एटीएम से नकद निकासी कर सकेंगे. बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से नकद निकासी के लिए ग्राहकों को डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी.
कैसे करेगा काम?
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर ‘यूपीआई नकद निकासी’ का विकल्प चुनना होगा. फिर उसे निकाली जाने वाली राशि को दर्ज करने के बाद एटीएम की स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड प्रदर्शित होगा. इस कोड को आईसीसीडब्ल्यू के लिए अधिकृत यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर स्कैन करने के बाद लेनदेन के लिए ऑथराइज़ करना होगा.
जानें स्टेप-बाई स्टेप प्रोसेस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
स्टेप 1- बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM जाएं.
स्टेप 2- 'UPI Cash Withdrawal' का ऑप्शन चुनें.
स्टेप 3- अब आपको जितने पैसे निकालने हैं. वो अमाउंट डालें, स्क्रीन पर आपको एक QR Code दिखाई देने लगेगा.
स्टेप 4- अब आपको ऐसे यूपीआई ऐप से इस कोड को स्कैन करना होगा, जिसमें ICCW इनेबल है.
स्टेप 5- अब अपने मोबाइल फोन पर यूपीआई पिन डालें और ट्रांजैक्शन को ऑथराइज करें. एटीएम से पैसे निकल जाएंगे.
एक बार में कितना पैसा निकाल सकते हैं?
बैंक के मुख्य डिजिटल अधिकारी अखिल हांडा ने कहा कि आईसीसीडब्ल्यू सेवा की पेशकश से ग्राहकों को कार्ड का इस्तेमाल किए बगैर नकद निकासी की स्वतंत्रता होगी. बीओबी के एटीएम पर ग्राहक एक दिन में दो लेन-देन कर सकते हैं और एक बार में अधिकतम 5,000 रुपये की निकासी की जा सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:08 PM IST