Late Salary आने पर भी तय डेट पर चुका पाएंगे EMI, न लगेगी पेनल्टी और क्रेडिट स्कोर होगा खराब, जानिए क्या करना होगा
कई बार लोगों की सैलरी समय पर नहीं आ पाती, जिसके कारण ईएमआई समय पर नहीं कट पाती. ऐसे में लेट पेमेंट की पेनल्टी भी देनी होती है, साथ ही बार-बार ईएमआई में देरी आपके क्रेडिट स्कोर को भी प्रभावित करता है. जानिए इससे बचने का आसान तरीका.
Late Salary आने पर भी तय डेट पर चुका पाएंगे EMI, न लगेगी पेनल्टी और क्रेडिट स्कोर होगा खराब, जानिए क्या करना होगा
Late Salary आने पर भी तय डेट पर चुका पाएंगे EMI, न लगेगी पेनल्टी और क्रेडिट स्कोर होगा खराब, जानिए क्या करना होगा
नौकरीपेशा लोग अपनी ज्यादातर बड़ी जरूरतों को लोन के जरिए पूरा करते हैं जैसे मकान या फ्लैट के लिए वो होम लोन की मदद लेते हैं और कार के लिए वो कार लोन लेते हैं. इसके बाद लोन को हर महीने ईएमआई देकर समय से चुकाना होता है. ज्यादातर होम लोन की किस्तें काफी बड़ी होती हैं और लंबे समय तक चलती हैं. हर महीने एक निर्धारित तिथि पर आपको ईएमआई देना जरूरी होता है. आजकल ईएमआई निर्धारित तिथि पर आपके अकाउंट से ऑटोमैटिकली कट जाती है. लेकिन इसके लिए आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैंक बैलेंस होना जरूरी है.
लेकिन कई बार लोगों की सैलरी समय पर नहीं आ पाती, जिसके कारण ईएमआई समय पर नहीं कट पाती. ऐसे में लेट पेमेंट की पेनल्टी भी देनी होती है, साथ ही बार-बार ईएमआई में देरी आपके क्रेडिट स्कोर को भी प्रभावित करता है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो यहां जानिए वो आसान तरीका जिससे देरी से सैलरी आने का आपकी ईएमआई पर कोई असर नहीं होगा. आप निर्धारित तिथि पर ईएमआई भी चुका पाएंगे और आपका क्रेडिट स्कोर भी ठीक रहेगा. जानिए आपको क्या करना होगा.
ईएमआई चुकाने का तरीका बदलिए
ईएमआई को चुकाने के दो तरीके होते हैं, एडवांस ईएमआई (Advance EMI) और एरियर ईएमआई (Arrears EMI). लेकिन ज्यादातर लोगों को इनके बारे में मालूम नहीं होता. अधिकतर बैंक ईएमआई के लिए एडवांस ईएमआई का विकल्प ही चुनकर ग्राहक की ईएमआई की डेट निर्धारित कर देते हैं. ईएमआई चुकाने के लिए बैंक की ओर से जो भी डेट निर्धारित की जाती है, कस्टमर्स को लगता है कि उसी डेट में ईएमआई देनी होगी. इस पर वो किसी तरह का सवाल जवाब नहीं करते. लेकिन ध्यान रखिए कि आपके पास हमेशा ईएमआई चुकाने का दूसरा विकल्प यानी एरियर ईएमआई का ऑप्शन मौजूद होता है. आप बैंक से इस विकल्प को चुनने की बात भी कह सकते हैं.
क्या है एडवांस EMI
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
लोन की किस्त की तारीख आमतौर पर महीने की शुरुआत में होती है. ज्यादातर इसके लिए महीने के पहले सप्ताह की किसी तिथि को चुना जाता है. इसे एडवांस EMI कहते हैं. ज्यादातर लोन लेने वालों को एडवांस ईएमआई का विकल्प दिया जाता है.
एरियर EMI को भी समझें
अगर आपकी सैलरी देर से आती है या किसी अन्य समस्या के चलते आप एडवांस EMI देने में सक्षम नहीं हैं तो आप एरियर EMI का विकल्प चुन सकते हैं. एरियर ईएमआई में आप महीने की आखिर में अपनी किस्त चुकाते हैं.
अगर चुन चुके हैं एडवांस ईएमआई का विकल्प तो…
अगर आप एडवांस EMI का विकल्प चुन चुके हैं, तो भी परेशानी की बात नहीं है. आप बैंक में जाकर मैनेजर से मिलें और उन्हें अपनी समस्या बताएं और उनसे अनुरोध करें कि वे आपको एरियर EMI के जरिए किस्त चुकाने का विकल्प दिलवाएं. अगर मैनेजर को इसके लिए तैयार करने में कामयाब हो गए तो आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:45 PM IST