UPI ATM: यूपीआई से झटपट निकलेगा कैश, आया Cash Withdrawal का सबसे सेफ तरीका, जानें कैसे करेगा काम
UPI ATM: Hitachi Payment Services ने Hitachi Money Spot UPI ATM लॉन्च किया है. इसके साथ ही यूपीआई को लेकर कई नए फीचर्स भी लॉन्च हुए हैं, जिसमें बोलकर यूपीआई पेमेंट की सुविधा भी शामिल है.
UPI ATM: यूपीआई यानी Unified Payment Interface का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब देश का पहला UPI ATM भी लॉन्च हो चुका है. National Payments Corporation of India (NPCI) के साथ मिलकर जापान की कंपनी Hitachi Ltd की सब्सिडियरी कंपनी Hitachi Payment Services ने Hitachi Money Spot UPI ATM लॉन्च किया है. इसके साथ ही यूपीआई को लेकर कई नए फीचर्स भी लॉन्च हुए हैं, जिसमें बोलकर यूपीआई पेमेंट की सुविधा भी शामिल है.
UPI पर क्या हैं नए फीचर्स?
NPCI ने बुधवार को पेमेंट प्लेटफॉर्म यूपीआई पर नए भुगतान विकल्प पेश किए. इनमें बोलकर भुगतान करने की सेवा भी शामिल है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के उत्पाद पेश किए.
एक उत्पाद ‘Hello UPI’ पेश किया गया, जिसमें ऐप, फोन कॉल और IOT (Internet of Things) उपकरणों के माध्यम से हिंदी और अंग्रेजी में आवाज से यूपीआई भुगतान किया जा सकता है. NPCI ने कहा कि UPI पर ‘क्रेडिट लाइन’ (UPI Credit Line) सुविधा से ग्राहक को इसके माध्यम से बैंकों से प्री-अप्रूव्ड लोन लेने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, उपभोक्ता एक अन्य उत्पाद ‘Lite X’ का उपयोग कर रुपये का लेनदेन ऑफलाइन भी कर सकेगा.
कैसे काम करेगा UPI ATM?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपने सामान्य एटीएम पर कार्डलेस कैश विदड्रॉल की सुविधा का इस्तेमाल किया जाएगा. यूपीआई एटीएम पर भी आपको कार्डलेस कैश विदड्रॉल की सुविधा मिलेगी, बस फर्क इतना होगा कि यहां OTP की बजाय आप यूपीआई ऐप से बस एक QR Code स्कैन करके पैसे निकाल सकेंगे.
इसके इस्तेमाल के लिए आपको क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जररूत नहीं पड़ेगी. इससे आप कार्ड से जुड़े फ्रॉड से भी बचे रहेंगे, क्योंकि आपको न यहां पर कोई कार्ड नंबर डालना है न ही पिन नंबर.
क्या है UPI ATM इस्तेमाल करने का तरीका?
- यूपीआई एटीएम सामान्य एटीएम से छोटा और ज्यादा कॉम्पैक्ट दिखता है. इसमें स्क्रीन पर आपको Welcome to UPI ATM लिखा दिखेगा.
- स्क्रीन पर क्लिक करने पर आपसे पूछा जाएगा कि आप कितना अमाउंट निकालना चाहते हैं. इसपर 100, 500, 1,000 रुपये करके टैब्स दिखेंगे.
- आपको जितना पैसा निकालना है, उसपर सेलेक्ट करिए, इससे स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड डिस्प्ले हो जाएगा.
- ये कोड आप BHIM, PhonePe, GPay जैसे किसी भी यूपीआई ऐप से स्कैन करेंगे.
- और फिर आपकी फोन की स्क्रीन पर आपसे बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने को कहा जाएगा.
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर कहा जाएगा- 'Confirm to withdraw cash', प्रोसीड पर क्लिक करें.
- अब इसके बाद आपको अपने यूपीआई ऐप का PIN डालना होगा और फिर एटीएम की स्क्रीन पर प्रोसेसिंग का अलर्ट आएगा और फिर कैश डिस्पेंस हो जाएगा. आप अपना कैश कलेक्ट कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:39 AM IST