FD Interest Rates Hike: दिवाली से पहले इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, एफडी पर बढ़ाया ब्याज
हाल ही में यूनियन बैंक ने भी ब्याज दरों को बढ़ाकर अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. नई ब्याज दरें 17 अक्टूबर से लागू हो चुकी हैं.
पिछले कुछ दिनों से सभी बैंकों की ब्याज दरों में बदलाव हो रहे हैं. कर्ज महंगे हो रहे हैं और लोन लेने वालों पर ईएमआई का बोझ बढ़ रहा है, तो तमाम बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाकर ग्राहकों को खुशी दे रहे हैं. इस कड़ी में अब एक और सरकारी बैंक, यूनियन बैंक का नाम जुड़ गया है. हाल ही में यूनियन बैंक ने भी अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. नई दरें 17 अक्टूबर से लागू हो गई हैं.
यूनियन बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाकर 7 फीसदी तक कर दिया है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक 91 दिनों से 180 दिनों की एफडी पर अब 0.20 की जगह 4.10 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. 181 से एक वर्ष तक के लिए 5.25 और एक साल की एफडी पर अब 6.30 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो पहले 5.35 प्रतिशत था. 1 वर्ष से 443 दिन तक के लिए 6.60 प्रतिशत, 444 दिनों के लिए 6.70, 445 दिनों से 598 दिन के लिए 6.60 फीसदी, 599 दिनों के लिए 7 प्रतिशत, दो से दस सालों तक के लिए 6.70 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. नई दरें 17 अक्टूबर से लागू हो चुकी हैं.
आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक भी बढ़ा चुका ब्याज
हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक ने भी 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर 3.75-6.25 फीसदी तब ब्याज की बढ़ोतरी की है. वहीं अब 1 साल 389 दिनों से 2 साल और 1 दिन से 3 साल के लिए एफडी पर 6.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं एसबीआई ने भी एफडी पर ब्याज दरों में 20 बेसिस पॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की है. दो साल और तीन साल से कम समय की एफडी पर अब 5.50 फीसदी के बजाय 5.65 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं तीन साल और पांच साल से कम समय के बीच की ब्याज दर अब 5.60 फीसदी से बढ़कर 5.80 फीसदी हो गई है. वहीं पांच साल से 10 साल तक की अवधि की एफडी पर ब्याज दर अब 5.65 फीसदी से 5.85 फीसदी हो गई है. नई दरें 15 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी हैं.
इन बैंकों की भी ब्याज दरों में हो चुका इजाफा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एक्सिस बैंक ने एफडी पर 0.75% ब्याज बढ़ाकर 6.20% कर दिया है. नई दर 14 अक्तूबर से लागू हो गई है. वहीं एचडीएफसी बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट यानी 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की है. वहीं बैंक ने अपने आरडी पर 50 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.50 फीसदी इंटरेस्ट बढ़ाया है. नई दरें 11 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी हैं.
10:53 AM IST