Q2 Result: सितंबर तिमाही में 34% बढ़ा PSU Bank का मुनाफे, NPA में हुई बढ़ोतरी, शेयर पर रखें नजर
Union Bank of India Q2 Results: पब्लिक सेक्टर बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान बैंक का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है.
Union Bank of India Q2 Results: पब्लिक सेक्टर बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. साथ ही इस अवधि में बैंक के ग्रॉस तिमाही आधार एनपीए में भी गिरावट आई है. हालांकि, इस दौरान नेट एनपीए बढ़ा है. आलोच्य तिमाही में कंपनी की ब्याज की इनकम (NII) में भी गिरावट आई है. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान बैंक का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है.
Union Bank of India Q2 Results: 3511 करोड़ रुपए से बढ़कर 4720 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सितंबर तिमाही में बैंक का सालाना मुनाफा 3511 करोड़ रुपए से बढ़कर 4720 करोड़ रुपए हो गया है. 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 9126 करोड़ रुपए से घटकर 9047 करोड़ रुपए हो गई है. बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 28282.13 करोड़ रुपए से बढ़कर 32036.46 करोड़ रुपए हो गई है. सितंबर तिमाही में बैंक का खर्च 21061.29 करोड़ रुपए से बढ़कर 23923.70 करोड़ रुपए हो गया है.
Union Bank of India Q2 Results: ग्रॉस एनपीए 4.54 फीसदी से घटकर 4.36 फीसदी
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का सितंबर तिमाही में ग्रॉस एनपीए 4.54 फीसदी से घटकर 4.36 फीसदी (QoQ) हो गया है. नेट NPA तिमाही आधार पर 0.90 फीसदी से बढ़कर 0.98 फीसदी हो गया है. 30 सितंबर 2024 तक प्रोविजन कवरेज रेश्यो 92.79 फीसदी है. दूसरी तिमाही में बैंक का कामकाजी मुनाफा सालान आधार पर 7,220.84 करोड़ रुपए से बढ़कर 8112.76 करोड़ रुपए हो गया है.
Union Bank of India Q2 Results: 0.62 फीसदी टूटकर बंद हुआ बैंक का शेयर
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शेयर BSE पर 0.62% या 0.70 अंक टूटकर 111.65 रुपए और NSE पर 0.39 % या 0.44 अंकों की गिरावट के साथ 111.78 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल बैंक के शेयर में 7.43% और पिछले छह महीने में 25.78% की गिरावट दर्ज की जा रही है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 52 वीक हाई 172.50 रुपए और 52 वीक लो 91.25 रुपए है. पिछले एक साल में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर ने 17.66% रिटर्न दिया है. बैंक का मार्केट कैप 85.26 हजार करोड़ रुपए है.
09:02 PM IST