Credit Score: वो गलतियां जो आप अनजाने में करते हैं, लेकिन इनसे बिगड़ जाता है आपका क्रेडिट स्कोर
कई बार हम अनजाने कुछ ऐसे काम कर देते हैं, जिनका असर हमारे क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है और क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है. यहां जानिए उन गलतियों के बारे में.
कई बार हम अनजाने कुछ ऐसे काम कर देते हैं, जिनका असर हमारे क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है. (Source- Zee Biz)
कई बार हम अनजाने कुछ ऐसे काम कर देते हैं, जिनका असर हमारे क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है. (Source- Zee Biz)
लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर बेहतर होना बहुत जरूरी है. लोन देते समय कोई भी बैंक आपकी आमदनी के अलावा आपके क्रेडिट स्कोर को देखता है क्योंकि आपका क्रेडिट स्कोर ही ये तय करता है कि आपको लोन दिया जाना चाहिए या नहीं. अगर आसान शब्दों में समझें तो क्रेडिट स्कोर आपके लोन की पात्रता को तय करने में अहम भूमिका निभाता है. आमतौर पर 750 या इससे अधिक के सिबिल स्कोर को अच्छा माना जाता है. लेकिन कई बार हम अनजाने कुछ ऐसे काम कर देते हैं, जिनका असर हमारे क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है और क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है. यहां जानिए उन गलतियों के बारे में.
क्रेडिट कार्ड से बड़ी खरीददारी
अगर आप क्रेडिट कार्ड से बड़ी खरीददारी करते हैं तो आपको बेशक उस समय अपने अकाउंट से पेमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन आपका डेट-टू-क्रेडिट रेशियो अनुपात, ये बताता है कि आप क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध राशि की तुलना में कितने का इस्तेमाल करते हैं. आमतौर पर क्रेडिट यूटिलाइजेशन 30 प्रतिशत से कम होना चाहिए क्योंकि कार्ड पर हाई बैलेंस को बरकरार रखने से आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है. इसलिए कभी आपको अगर क्रेडिट कार्ड से बड़ी खरीददारी करनी भी पड़े तो बिलिंग साइकिल खत्म होने से पहले इसका भुगतान कर देना चाहिए.
ईएमआई या क्रेडिट कार्ड पेमेंट की आखिरी तारीख भूलना
अगर आपने कार लोन, होम लोन या पर्सनल लोन लिया है और उसकी ईएमआई नहीं भर पाए या क्रेडिट कार्ड के बिल पे करने की आखिरी डेट भूल गए हैं, तो आपकी ये भूल आप पर भारी पड़ सकती है. इसके कारण भी आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित हो सकता है.
लोन सेटलमेंट करने पर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आपने कोई लोन लिया है और आप उस लोन को नहीं चुका पा रहे हैं, ऐसे में आप लोन सेटलमेंट कर लेते हैं. लोन सेटलमेंट से उस समय तो आपको काफी राहत मिल सकती है, लेकिन इसका जिक्र आपकी क्रेडिट हिस्ट्री में भी होता है. ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है. इसलिए अगर आपने लोन सेटलमेंट किया भी है, तो जब भी मौका मिले, तो आपको लोन क्लोजर करना चाहिए और बैंक से नो ड्यूज का सर्टिफिकेट ले लेना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कार्ड लिमिट को बार-बार बढ़ाना
जब भी लोग क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो उसकी कार्ड लिमिट अच्छी खासी चाहते हैं. कई बार तो खर्चों से परेशान होकर लोग कार्ड लिमिट को बार-बार बढ़वाते हैं. लेकिन कार्ड लिमिट को बढ़वाना इस बात का सबूत है कि आपके खर्चे बेतहाशा हैं. ऐसे में आप जितना क्रेडिट कार्ड से खर्च करेंगे, वो बिल आपको ही चुकाना होगा. कई बार बिल ज्यादा होने पर अगर आप समय से न चुका पाए, तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है.
04:10 PM IST