भारतीय स्टेट बैंक अपने इन ग्राहकों को भेज रहा है चॉकलेट, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
State Bank of India:एसबीआई अपने उन कस्टमर्स को जो संभावित रूप से अपनी EMI के भुगतान में चूक सकते हैं, उन्हें चॉकलेट भेज रही है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
State Bank of India: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने कर्जदारों को समय पर मासिक किस्त (EMI) का पेमेंट करने को प्रेरित करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है. इसमें SBI ने खासतौर पर रिटेल कस्टमर्स को फोकस में रखा है. SBI अपने मासिक किस्त के पेमेंट के भुगतान में चूक वाले संभावित कर्जदारों को चॉकलेट भेज रहा है. बैंक ने बयान में कहा कि भुगतान में चूक की योजना बना रहे कर्जदार बैंक द्वारा याद दिलाने के बाद भी कोई जवाब नहीं देते हैं. इसलिए उनके घर पर बिना उन्हें सूचित किए जाना एक अच्छा ऑप्शन है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बीच रिटेल लोन का वितरण भी बढ़ रहा है. ऐसे में यह कदम बेहतर कर्ज वसूली के उद्देश्य से उठाया जा रहा है.
कितना बढ़ा बैंक का कर्जखाता
SBI का खुदरा ऋण आवंटन जून, 2023 तिमाही में 16.46 प्रतिशत बढ़कर 12,04,279 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 10,34,111 करोड़ रुपये था. बैंक का कुल ऋण खाता 13.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 33,03,731 करोड़ रुपये हो गया.
AI का कर रहे इस्तेमाल
SBI में जोखिम, अनुपालन और दबाव वाली परिसंपत्तियों के प्रभारी प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी ने सप्ताहांत में यहां कहा, "कृत्रिम मेधा (AI) का उपयोग करने वाली दो फिनटेक (फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी) कंपनियों के साथ हम अपने खुदरा कर्जदारों को उनके ऋण भुगतान दायित्वों की याद दिलाने का एक नया तरीका अपना रहे हैं. जहां एक कंपनी कर्जदार के साथ सुलह कर रही है, वहीं दूसरी कंपनी हमें कर्जदार की चूक करने की प्रवृत्ति के बारे में सचेत कर रही है."
घर पहुंच कर चॉकलेट दे रहा बैंक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि चॉकलेट का एक पैकेट ले जाने और व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने का यह नया तरीका अपनाया गया है क्योंकि यह पाया गया है कि चूक की योजना बना रहा उधारकर्ता बैंक से भुगतान करने की याद दिलाने वाले फोन कॉल का जवाब नहीं देगा. ...तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप बिना बताए उनके ही घर पर मिल उन्हें चौंका दें. और अबतक, सफलता दर जबर्दस्त रही है.
तिवारी ने दोनों कंपनियों का नाम बताने से इनकार करते हुए कहा कि यह कदम अभी प्रायोगिक चरण में है और इसे लगभग 15 दिन पहले ही लागू किया गया है और सफल होने पर हम औपचारिक रूप से इसकी घोषणा करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:16 PM IST