SBI Offer! गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का कर रहे हैं प्लान? घरेलू फ्लाइट्स पर मिल रही है ₹2,000 की फ्लेट छूट- जानिए डीटेल
SBI offer for Summer Vacations: अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने जानें की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. SBI की तरफ से आपको ₹2,000 तक की फ्लेट छूट मिलेगी. नीचे दी गई डीटेल्स के जरिए जानें कैसे उठाएं फायदा.
SBI offer for Summer Vacations: अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. जब आप घरेलू फ्लाईट्स बुक करेंगे, तो उस पर आपको 2,000 रुपए तक की फ्लेट छूट मिलेगी. आइए जानते हैं कैसे उठाएं इस ऑफर का फायदा.
गर्मियों की छुट्टिया जैसे ही पड़ती है, मन करता है कहीं ठंड़ी और पहाड़ी इलाकों में घूम आएं. ऐसे में प्लेन का सफर हो, तो और सुहाना लगता है. इस ट्रिप को और सस्ता बनाने के लिए एसबीआई अपने कस्टमर्स को खास छूट दे रही है. ये ऑफर Thomas Cook और SOTC की तरफ से मिल रहे हैं, जिसका फायदा आप SBI के YONO ऐप से उठा सकते हैं.
Back. Pack. Go!
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) June 6, 2022
Enjoy ₹2000 off on domestic holidays with Thomas Cook & SOTC through YONO. Download YONO now! #SummerReadyWithSBI#BeSummerReadyWithSBI #Lifestyle #YONO #AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI pic.twitter.com/RQ1zWT9gik
इस तरह पाएं डिस्काउंट
- सबसे पहले आपको SBI के YONO ऐप पर जाना होगा.
- वहां से अपनी Domestic Flight बुक करनी होगी.
- जैसे ही आप फ्लाइट सेलेक्ट कर लेंगे, तो उस पर SBI की तरफ से दिया गया कुपन कोड (Coupon Code)- TCSBIYONOD/SOTCSBHIYONOD डालना होगा.
फ्लाइट बुक करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
इससे पहले बैंक ने ग्राहकों को ट्रेवलिंग के समय सिक्योरिटी का खास ख्याल रखने को कहा था. हाल ही में बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्रेवलिंग सिक्योरिटी टिप्स दी हैं. साथ ही बताया कि आप स्कैमर्स से कैसे सावधानी बरत सकते हैं.
ये हैं टिप्स
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
एसबीआई ने अलर्ट करते हुए बताया कि पब्लिक वाई-फाई से आपको फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं करनी चाहिए.
ये भी पढ़े- SBI Alert! छुट्टियों के चक्कर में हल्के में न लें सिक्योरिटी, ट्रैवलिंग के समय इन बातों का रखें ख्याल- पैसे रहेंगे सेफ.
अगर आप किसी भी नई जगह पर विजिट करते हैं और वहां पेमेंट करने के लिए आपसे Swipe Machine के लिए कार्ड मांगा जाता है, इस दौरान भी फ्रॉड आपसे डेबिट कार्ड की डीटेल्स लेकर बैंक खाली कर सकता है.
आपको पेमेंट करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए. ताकि स्कैमर आपकी बैंकिंग और पर्सनल डीटेल्स न चुरा ले.
03:36 PM IST