SBI ने Diwali से पहले ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, सस्ता हो गया Loan लेना, जानिए लेटेस्ट रेट्स
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से अब लोन (Loan) लेना सस्ता हो गया है. एसबीआई ने 15 अक्टूबर से 15 नवंबर 2024 तक के लिए एमसीएलआर (MCLR) की लेटेस्ट दरों की घोषणा की है.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से अब लोन (Loan) लेना सस्ता हो गया है. एसबीआई ने 15 अक्टूबर से 15 नवंबर 2024 तक के लिए एमसीएलआर (MCLR) की लेटेस्ट दरों की घोषणा की है. बैंक ने एक अवधि के लिए एमसीएलआर दरों को 25 बेसिस प्वाइंट घटा दिया है. वहीं बाकी अवधियों की दर को नहीं बदला गया है. रिवाइज्ड एमसीएलआर दरें 15 अक्टूबर 2015 से प्रभावी हो गई हैं.
भारतीय स्टेट बैंक की ओवरनाइट एमसीएलआर दर 8.20 फीसदी है. वहीं एक महीने के लिए एमसीएलआर दर 8.45 फीसदी से 8.20 फीसदी कर दी गई है. इसी अवधि में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है. अगर 6 महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर दर की बात करें तो यह 8.85 फीसदी है. एक साल के लिए एमसीएलआर दर 8.95 फीसदी है. 2 साल के लिए एमसीएलआर दर 9.05 फीसदी है. वहीं 3 साल के लिए एमसीएलआर दर 9.10 फीसदी है.
क्या होता है MCLR?
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
MCLR भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय की गई एक पद्धति है जो कॉमर्शियल बैंक्स द्वारा ऋण ब्याज दर तय करने के लिए इस्तेमाल की जाती है. भारत में नोटबंदी के बाद से इसे लागू किया गया है. इससे ग्राहकों के लिए लोन लेना आसान हो गया है. MCLR वह न्यूनतम दर होती है जिसके नीचे कोई भी बैंक ग्राहकों को लोन नहीं दे सकता है. दरअसल जब आप किसी बैंक से कर्ज लेते हैं तो बैंक द्वारा लिए जाने वाले ब्याज की न्यूनतम दर को आधार दर कहा जाता है. अब इसी आधार दर की जगह पर बैंक MCLR का इस्तेमाल कर रहे हैं.
MCLR बढ़ने पर क्यों महंगा होता है लोन?
चूंकि MCLR न्यूनतम दर है, ऐसे में ये साफ है कि बैंक इसके रेट के नीचे ग्राहकों को लोन नहीं दे सकते यानी MCLR जितना बढ़ेगा, लोन पर ब्याज भी उतना ही ऊपर जाएगा. ऐसे में मार्जिनल कॉस्ट से जुड़े लोन जैसे- होम लोन, व्हीकल लोन आदि पर ब्याज दरें बढ़ जाएंगी. हालांकि ऐसा नहीं है कि MCLR बढ़ते ही अगले महीने से आपकी ईएमआई भी बढ़ जाएगी. यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि MCLR रेट बढ़ने पर आपके लोन पर ब्याज दरें तुरंत नहीं बढ़ती हैं. लोन लेने वालों की EMI रीसेट डेट पर ही आगे बढ़ती है.
क्या है MCLR का मकसद?
बैंकों के लेंडिंग रेट्स की नीतिगत दरों के ट्रांसमिशन में सुधार लाने और सभी बैंकों की ब्याज दरों की निर्धारण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के मकसद से MCLR को लागू किया गया. MCLR लागू होने के बाद से होम लोन जैसे लोन सस्ते हुए हैं. MCLR की गणना धनराशि की सीमांत लागत (Marginal Cost of Funds), आवधिक प्रीमियम (Period Premium), संचालन खर्च (Operating Expenses) और नकदी भंडार अनुपात (Cash Reserves Ratio) को बनाए रखने की लागत के आधार पर की जाती है. बाद में इस गणना के आधार पर लोन दिया जाता है. यह आधार दर से सस्ता होता है. बैंकों के लिए हर महीने अपना ओवरनाइट, एक महीने, तीन महीने, छह महीने, एक साल और दो साल का एमसीएलआर घोषित करना अनिवार्य होता है.
02:22 PM IST