SBI Green Rupee Term Deposits: स्टेट बैंक की खास स्कीम- आपका मुनाफा भी कराएगी और पर्यावरण भी बचाएगी...जानें डीटेल्स
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए कुछ करना तो चाहते हैं, लेकिन कर नहीं पाते, तो यहां जानिए SBI की उस स्कीम के बारे में, जिसमें निवेश करके आप मुनाफा भी कमा सकते हैं और पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान भी दे सकते हैं.
कहा जाता है कि भविष्य को सिक्योर करने के लिए पैसा बहुत जरूरी है, लेकिन अगर आपके आसपास अच्छा वातावरण ही नहीं रहा, तो सिर्फ पैसा क्या करेगा? हम सब इस बारे में बात तो करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही हैं जो पर्यावरण के लिहाज से कुछ कर पाते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए कुछ करना तो चाहते हैं, लेकिन कर नहीं पाते, तो यहां जानिए SBI की उस स्कीम के बारे में, जिसमें निवेश करके आप मुनाफा भी कमा सकते हैं और पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान भी दे सकते हैं.
क्या है ये स्कीम
हम बात कर रहे हैं SBI Green Rupee Term Deposits के बारे में. ये एक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है. देश में हरित गतिविधियों और परियोजनाओं के विकास के लिए धन जुटाने के मकसद से इसे शुरू किया गया है. इस स्कीम में निवेशक अपने पैसे को पर्यावरण के हित के लिए प्रोजेक्ट्स में निवेश करते हैं. इन प्रोजेक्ट्स में रिन्युअल एनर्जी, एनर्जी एफिशिएंट, वाटर कंजर्वेशन और पॉल्यूशन कंट्रोल आदि शामिल हैं.
3 अलग-अलग अवधि के लिए कर सकते हैं निवेश
SBI Green Rupee Term Deposits स्कीम में 3 अलग-अलग अवधि 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिन के लिए निवेश कर सकते हैं. अवधि के हिसाब से ब्याज दर भी अलग-अलग है. इसमें 1111 दिन और 1777 दिन की एफडी में 6.65% के हिसाब से ब्याज मिलता है. वहीं 2222 दिन के लिए निवेश करने पर 6.40% के हिसाब से ब्याज मिलता है. अन्य एफडी की तरह सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज का फायदा इसमें भी दिया जाता है. 1111 दिन और 1777 दिन की एफडी में वरिष्ठ नागरिकों को 7.15% और 2222 दिन के लिए एफडी करने पर 7.40% के हिसाब से ब्याज मिलता है.
कैसे करें निवेश
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
अगर आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो एसबीआई की किसी भी शाखा में जाकर या Yono ऐप के जरिए इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. मैच्योरिटी से पहले रकम निकासी करने पर इस स्कीम में भी उसी तरह पेनल्टी लगती है, जिस तरह दूसरी एफडी स्कीम्स में लगती है. जरूरत के अनुसार आप इस अकाउंट को एसबीआई की किसी अन्य शाखा में ट्रांसफर करवा सकते हैं. SBI Green Rupee Term Deposits में लोन की भी सुविधा दी जाती है.
12:24 PM IST