SBI कस्टमर्स! आपके डेबिट कार्ड पर मिलती हैं कई ऑनलाइन सर्विसेज़, क्या आपको पता भी हैं?
SBI Debit Card Services: अगर आपके पास एसबीआई का बैंक अकाउंट है तो आपके पास भी कम से कम एक डेबिट कार्ड होगा, तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि आपके डेबिट कार्ड पर आपको और क्या-क्या ऑनलाइन सुविधाएं मिलती हैं.
Debit Card Services: देश के प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के ग्राहकों को उनके डेबिट कार्ड (SBI Debit Card) पर एटीएम से कैश निकालने और ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको कई और सर्विसेज़ मिलती हैं, जिनके बारे में शायद उन्हें पता न हो. डेबिट कार्ड एक तरह से हमारे बैंक अकाउंट की चाबी होता है. यूं तो यूपीआई के बढ़ते चलन से अब बड़े ट्रांजैक्शन के लिए भी लोगों की निर्भरता UPI की ओर शिफ्ट हुई है, लेकिन डेबिट कार्ड्स की अपनी जगह बनी हुई है. बैंक हर ग्राहक का बैंक अकाउंट खुलने पर उसे अकाउंट के साथ एक डेबिट कार्ड देते हैं. अगर आपके पास एसबीआई का बैंक अकाउंट है तो आपके पास भी कम से कम एक डेबिट कार्ड होगा, तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि आपके डेबिट कार्ड (SBI Debit Card Online Services) पर आपको और क्या-क्या ऑनलाइन सुविधाएं मिलती हैं.
बिना बैंक जाए करा सकते हैं डेबिट कार्ड से जुड़े ये पांच काम
1. कार्ड को ब्लॉक कराना (Block SBI Card)
आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपना कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं. इसके लिए आपको onlinesbi.com पर जाना होगा और लॉग इन करके ATM कार्ड सर्विसेज़ ऑप्शन में कार्ड को ब्लॉक करने का ऑप्शन चूज़ करना होगा. इसके अलावा, चोरी होने या खो जाने की स्थिति में आप अपने कार्ड को ऑनलाइन भी ब्लॉक करा सकते हैं. इसके लिए आप SBI Customer Care के 1800 11 2211 या 1800 425 3800 के नंबरों पर कॉल करके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं. आपको इन नंबरों पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से ही कॉल करना चाहिए. आप 567676 नंबर पर BLOCK XXXX (XXXX की जगह आपके कार्ड के आखिरी चार डिजिट डालने होंगे.)
2. कार्ड की लिमिट बदलना (SBI Card Cash Withdrawal Limit Change)
एसबीआई कस्टमर्स नेटबैंकिंग के जरिए एटीएम से कैश विदड्रॉल की लिमिट बदल सकते हैं. इसके लिए आपको एसबीआई की साइट पर जाकर ई-सर्विसेज़ का टैब चुनना होगा, इसमें आपको ‘ATM Card Limit/Channel/Usage Change’ के ऑप्शन में ‘Change Daily Limit’ को चुनना होगा.
3. कार्ड एक्टिवेशन (SBI Card Activation)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आप अपना नया डेबिट कार्ड ऑनलाइन ही एक्टिवेट करा सकते हैं. आपको एसबीआई के पोर्टल पर जाना होगा और लॉग इन करके ई सर्विसेज़ सेक्शन में जाना होगा. यहां आपको ATM Card Services में जाकर New ATM Card Activation पर क्लिक करके आगे का प्रोसेस पूरा करना होगा.
4. नए कार्ड के लिए अप्लाई करना (Apply for new SBI Card)
आप नए कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको ई-सर्विसेज़ पर जाना होगा. इसमें ‘ATM card services’ के अंदर ‘Request ATM/debit card’ का ऑप्शन मिल जाएगा, यहां क्लिक करके आप आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
5. ATM PIN जेनरेट करना (SBI Debit Card ATM PIN Generation)
SBI Debit Card के लिए ATM PIN जेनरेट करना भी काफी आसान है. आपको SBI Online वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको ई सर्विसेज़ सेक्शन में फिर ‘ATM card services’ पर जाना होगा. यहां से ATM PIN Generation ऑप्शन पर जाकर आपको दिया गया पूरा प्रोसेस कंप्लीट करना होगा, जिसके बाद आपका पिन जेनरेट हो जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:50 PM IST