SBI ATM PIN Generation: एटीएम कार्ड पिन जेनरेट करने की कंफ्यूजन करें दूर, आपके पास हैं 4 तरीके और ये रहा पूरा प्रोसेस
SBI ATM PIN Generation: अगर आपने अभी SBI का डेबिट कार्ड लिया है तो आप इसे एटीएम में जाकर एक्टिवेट करके पिन जेनरेट कर सकते हैं. इसके अलावा, बैंक आपको SMS और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी यह सुविधा देता है.
SBI ATM PIN Generation: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के कस्टमर हैं और आपने नया डेबिट कार्ड लिया है तो आपको पहले इसे एक्टिवेट करना होगा और इसके लिए ATM PIN जेनरेट करना होगा. अगर पहले बैंक का एटीएम कार्ड यूज करते रहे हैं तो आपको एटीएम पिन जेनरेट (SBI Debit Card PIN Generation) करना आता होगा, लेकिन कभी-कभी ये भी होता है कि यूज करते हुए भी हम तरीका भूल जाते हैं और अगली बार फिर दिक्कत होती है. वहीं, नए ग्राहकों को तरीका पता ही नहीं होता है. स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को कई तरीकों से डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करने की सुविधा देता है. अगर आपने अभी SBI का डेबिट कार्ड लिया है तो आप इसे एटीएम में जाकर एक्टिवेट करके पिन जेनरेट कर सकते हैं. इसके अलावा, बैंक आपको SMS और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी यह सुविधा देता है. आप कस्टमर सर्विस की मदद भी ले सकते हैं. हम आपको यहां तीनों प्रोसेस विस्तार से बता रहे हैं, ताकि इसके बाद से आपको कोई कंफ्यूजन न हो.
SBI के ATM पर कैसे जेनरेट होगा पिन? (SBI ATM PIN Generation through ATM)
आपको एटीएम से कार्ड एक्टिवेट करने के लिए एसबीआई के ही एटीएम पर जाना होगा. पिन इसी एटीएम से होगा, उसके बाद आप इसे किसी भी बैंक के एटीएम में यूज़ कर सकते हैं.
स्टेप 1: अपना डेबिट कार्ड एटीएम में डालेंं और पिन जनरेशन कहने वाले ऑप्शन को चुनें.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
स्टेप 2: आपको 11 अंकों का अकाउंट नंबर डालना होगा कन्फर्म के विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आपसे आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, इसे डालकर कन्फर्म करें.
स्टेप 4: स्क्रीन डिस्प्ले पर आपको बताया जाएगा कि आपका ग्रीन पिन आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया गया है. कन्फर्म को क्लिक करने पर आपको एक मैसेज दिखेगा कि आपका ग्रीन पिन जनरेशन सक्सेसफुल है और आपके फोन नंबर पर आपको ग्रीन पिन मिल जाएगा. आपको एक OTP भी भेजा जाएगा.
स्टेप 5: अब, आपको अपना कार्ड स्लॉट से निकालकर इसे फिर से डालना होगा. और बैंकिंग के विकल्प को चुनें. यहां अपनी भाषा का चयन करें.
स्टेप 6: अगले डिस्प्ले पर अपने मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी डालिए.
स्टेप 7: आपको यहां पिन चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा, सेलेक्ट ट्रांजैक्शन के ऑप्शन को चुनें. अब अपनी पसंद के चार डिजिट वाला कोई पिन बनाएं. इसके बाद आपको स्क्रीन पर पिन चेंज होने का मैसेज मिल जाएगा. इसे याद कर लीजिए. ये आपका एटीएम पिन है. हर वक्त एटीएम यूज करते हुए, कार्ड से पेमेंट करते वक्त या फिर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते वक्त इसकी जरूरत पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: Online SBI Account: अब घर बैठें खुलवाइए SBI बैंक में खाता, अकाउंट खोलने का ये है आसान तरीका
SMS से कैसे जेनरेट करें पिन? (SBI ATM PIN Generate by SMS)
आप अपने कार्ड का ग्रीन पिन एक SMS भेजकर भी जेनरेट कर सकते हैं. आपको मैसेज करना होगा- SMS PIN to 567676. इसके बाद आपके नंबर पर OTP आ जाएगा. ये ओटीपी दो दिनों तक वैध रहेगा. आपको इन दो दिनों में एसबीआई के किसी एटीएम में जाकर ऊपर बताए गए स्टेप फॉलो करने होंगे.
ये भी पढ़ें: SBI ने ग्राहकों के लिए जारी की चेतावनी, इग्नोर किया तो पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा
इंटरनेट बैंकिंग/ऑनलाइन कैसे जेनरेट करें एटीएम पिन (Generate SBI PIN Online)
इंटरनेट बैंकिंग से आप ऑनलाइन ही पिन जनरेट कर सकते हैं. अगर आप इंटरनेट बैंकिंग यूज कर रहे हैं तो नीचे दिए गए स्टेप काम आएंगे-
स्टेप 1: SBI Online के अपने अकाउंट में लॉगइन करें.
स्टेप 2: मेन मेनू पर जाएं, आपको e-services> ATM Card Services के विकल्प का चयन करना होगा.
स्टेप 3: इस पेज पर आपको ATM PIN Generation सेलेक्ट करना है. OTP या यूजर प्रोफाइल पासवर्ड को चूज करके चुनें.
स्टेप 4: प्रोफ़ाइल पासवर्ड का उपयोग करने वाले विकल्प को चुनें और एसोसिएशन का चयन करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6: एसबीआई डेबिट कार्ड चुनें और कन्फर्म पर क्लिक करें.
स्टेप 7: एटीएम पिन जनरेशन पेज खुलेगा और नया पिन बनाने के लिए आपको कोई भी दो डिजिट डालने होंगे. डिजिट डालें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 9: आपको अपने मोबाइल नंबर पर दो डिजिट का एक SMS मिलेगा.
स्टेप 10: अब जो दो डिजिट आपने पहले चुने थे और दो डिजिट आपको SMS में मिले थे, उन्हें डालें और सबमिट कर दें. आपका पिन चेंज होने का ऑप्शन दिख जाएगा.
एक बार आपका पिन सेट हो जाने के बाद, आप e-services>ATM Card services>NEW ATM Card activation पर जाकर अब अपना डेबिट कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं.
कस्टमर सर्विस को कॉल करें (Customer Support to Generate SBI Debit Card PIN)
स्टेप 1: एसबीआई की टोल-फ्री ग्राहक सेवा को 1800-1122-11/ 1800-425-3800 या 080-26599990 पर कॉल करें.
स्टेप 2: निर्देशों का पालन करने के बाद 'एटीएम और प्रीपेड कार्ड सेवाएं' विकल्प चुनें.
स्टेप 3: ग्रीन पिन जेनरेट करने के लिए '1' चुनें।
स्टेप 4: आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, इसे डालिए. आपको अपना अकाउंट नंबर भी डालना होगा.
स्टेप 5: आपके डीटेल्स वेरिफाई करने के बाद, आपको ओटीपी के साथ एक SMS भेजा जाएगा जो दो दिनों के लिए वैध होगा, इस दौरान आप किसी भी एसबीआई एटीएम में अपना डेबिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं. आपको ऊपर बताए गए स्टेप फॉलो करने होंगे.
इन चार तरीकों को फॉलो करते हुए आप अपना SBI Debit Card का ATM PIN जेनरेट कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:21 PM IST