बैंक के लाखों कर्मचारी ध्यान दें! 31 मार्च को रविवार होने के बावजूद खुलेंगे बैंक, RBI ने दिया आदेश
RBI opens on Sunday: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक नोटिफिकेशन में आदेश दिया है कि 31 मार्च, 2024 को रविवार होने के बावजूद सभी बैंक खुले रहेंगे .
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
RBI opens on Sunday: बैंक के लाखों कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक नोटिफिकेशन में आदेश दिया है कि 31 मार्च, 2024 को रविवार होने के बावजूद सभी बैंक खुले रहेंगे और बैंकों को इस बारे में प्रचार भी करना होगा. वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन होने के कारण आरबीआई ने ये फैसला लिया है, ताकी सरकार को अपने सभी ट्रांजैक्शन का हिसाब करने में कोई परेशानी न हो.
31 मार्च को बैंक खुले रखने का आदेश
RBI ने बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा, "भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से जुड़े बैंकों के सभी ब्रांचों को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को ट्रांजैक्शन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है, ताकि वित्त वर्ष 2023 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी ट्रांजैक्शन का हिसाब रखा जा सके."
All Agency Banks to remain open for public on March 31, 2024 (Sunday)https://t.co/7eI5CZtlh0
— ReserveBankOfIndia (@RBI) March 20, 2024
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
रिजर्व बैंक ने इसे देखते हुए अपने सभी एजेंसी बैंकों को कहा है कि वह सरकारी बिजनेस से जुड़े अपने सभी ब्रांच को 31 मार्च यानी रविवार को खुली रखें. इसके लिए बैंकों को इस बारे में उचित प्रचार करना होगा कि 31 मार्च को उनकी शाखा खुली रहेगी.
खुले रहेंगे इनकम टैक्स के ऑफिस
आपको बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग (Income Tax Department) ने भी 30 और 31 मार्च को शनिवार और रविवार होने के बावजूद अपना दफ्तर खुले रखने का एलान किया था. इसके अलावा विभाग ने शुक्रवार को पड़ रही गुड फ्राइडे की छुट्टी को भी कैंसिल कर दिया है.
08:06 PM IST