RBI MPC Meeting: लोन लेना हुआ और महंगा, रिजर्व बैंक ने फिर रेपो रेट 0.35% बढ़ाया, EMI देनी होगी ज्यादा
RBI MPC Meeting: मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने वैश्विक आर्थिक परिस्थिति और महंगाई को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है. पूरी दुनिया पर रूस-यूक्रेन युद्ध का असर इस साल देखने को मिला.
RBI MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने नीतिगत दर यानी रेपो रेट (repo rate hike) में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. नया रेपो रेट मौजूदा 5.90 प्रतिशत से बढ़कर अब 6.25 प्रतिशत हो गया है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने बुधवार को मौद्रिक नीति समिति की मीटिंग के तीसरे दिन नई ब्याज दर (RBI repo rate hike) की घोषणा कर दी है. आरबीआई गवर्नर ने बताया कि समिति के छह सदस्यों में से पांच रेपो रेट में बढ़ोतरी के पक्ष में रहे. इसी के साथ यह तय है कि बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थानों से किसी भी तरह का लोन (LOAN) लेना अब और महंगा पड़ेगा. साथ ही आपकी मासिक किस्त में भी बढ़ोतरी हो जाएगी. यानी हर महीने की ईएमआई (EMI) पहले से ज्यादा चुकानी होगी.
भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में
खबर के मुताबिक, आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि पूरी दुनिया पर रूस-यूक्रेन युद्ध का असर इस साल देखने को मिला. दुनियाभर में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. भारतीय अर्थव्यवस्था ऐसे माहौल में भी बेहतर स्थिति में है और महंगाई दर दुनिया के मुकाबले कम है. गवर्नर ने कहा कि समिति की प्राथमिकता में आर्थिक ग्रोथ सबसे ऊपर है. दास ने कहा कि महंगाई को काबू में रखने के लिए समिति ने रेट (repo rate hike) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.
सबसे तेज ग्रोथ वाली इकोनॉमी बना रहेगा भारत
आरबीआई के गवर्नर ने कहा कि पूरी दुनिया में चुनौतीपूर्ण स्थिति के बावजूद भारत दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी बना रहेगा. वित्त वर्ष 2023 में भारत की जीडीपी रेट 7 प्रतिशत से घटकर 6.8 प्रतिशत होने की संभावना है. खाद्य कीमतों और एनर्जी की कीमतों में मामूली कमी देखी गई है. हालांकि महंगाई के अभी भी तय लक्ष्य के ऊपर रहने के आसार बने हुए हैं.
लिक्विडिटी में होगा सुधार
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आरबीआई गवर्नर ने RBI MPC Meeting के बाद घोषणा में कहा कि ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि लिक्विडिटी में आगे और सुधार देखने को मिलेगा. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि लिक्विडिटी को लेकर RBI कोई दिक्कत नहीं आने देगा. साथ ही इस बात की भी घोषणा की कि मनी मार्केट का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे होगा. दास ने कहा कि निवेश की रफ्तार में सुधार लगातार जारी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:35 AM IST