RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद आ गया बैंकर्स का रिएक्शन, जानें एसबीआई-पीएनबी सहित दूसरे बैंकों के मुखिया ने क्या दी प्रतिक्रिया
RBI Monetary Policy: हाल के दिनों में खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों में गिरावट आने के बावजूद नीतिगत समीक्षा में उस पर और ज्यादा नियंत्रण पर जोर दिया गया है.
RBI Monetary Policy: देश के अग्रणी बैंकरों ने बुधवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का रेपो दर (Repo Rate) में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करना उम्मीद के अनुरूप ही था इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महंगाई की वृद्धि दर में कमी आने के बावजूद मौद्रिक समीक्षा में इस पर खास ध्यान दिया गया है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के प्रमुख और इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) के चेयरमैन ए के गोयल ने कहा कि नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद थी. हाल के दिनों में खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों में गिरावट आने के बावजूद नीतिगत समीक्षा में उस पर और ज्यादा नियंत्रण पर जोर दिया गया है.
SBI के चेयरमैन ने कहा
खबर के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश खारा (SBI Chairman Dinesh Khara) ने कहा कि अमेरिकी रोजगार आंकड़ों में निरंतर मजबूती आने से उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए मौद्रिक नीति में संतुलन साधना एक मुश्किल काम हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दर बढ़ोतरी से इतर कई नियामकीय मोर्चों पर आरबीआई ने महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
विदेशी कर्जदाता स्टैंडर्ड चार्टर्ड (standard Chartered) की भारत में प्रमुख जरीन दारुवाला ने कहा कि रिजर्व बैंक ने आगामी वित्त वर्ष की पहली छमाही में वृद्धि दर अनुमान सात प्रतिशत से ज्यादा रखा है, जिससे पता चलता है कि उसे भारतीय अर्थव्यवस्था पर विश्वास है.
छोटे व्यापारों में नकदी का प्रवाह बढ़ाना है मकसद
नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) के कार्यकारी वाइस चेयरमैन उमेश रेवांकर ने छोटे व्यापारों में नकदी का प्रवाह बढ़ाने के मकसद से टीआरईडीएस के दायरे को व्यापक करने वाली नीति का स्वागत किया. माना जा रहा है कि आरबीआई की बुधवार को रेपो रेट बढ़ाने को लेकर हुई घोषणा के बाद बैंक भी अपने रेट को लेकर कस्टमर्स को जल्द अपडेट कर देंगे.
11:17 AM IST