तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की लिस्टिंग के बाद RBI ने हटाया प्रतिबंध, अपने नए ब्रांच खोल सकेगा 100 साल पुराना बैंक
स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के पहले बैंक के ऊपर नियामक प्रतिबंध लगाया गया था कि वो अभी नए ब्रांच नहीं खोल सकता, जिसे आरबीआई ने 21 अक्टूबर को तत्काल प्रभाव से हटा लिया.
देश के कुछ सबसे पुराने बैंकों में से एक तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) के ऊपर से RBI (Reserve Bank of India) ने अपना प्रतिबंध हटा लिया है. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के पहले बैंक के ऊपर नियामक प्रतिबंध लगाया गया था कि वो अभी नए ब्रांच नहीं खोल सकता, जिसे आरबीआई ने 21 अक्टूबर को तत्काल प्रभाव से हटा लिया. 15 सितंबर, 2022 को बैंक की लिस्टिंग हुई थी, लेकिन बैंक जरूरत के हिसाब से अपने ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल के मुकाबले अपना सब्सक्राइब्ड कैपिटल इसका आधा भी रेज़ नहीं कर सका था. जानकारी के मुताबिक, बैंक ने नए ब्रांच ओपनिंग के लिए आरबीआई के पास गया था, लेकिन बैंक ने सलाह दी थी कि वो पहले लिस्ट हो जाएं, उसके बाद नई ब्रांच ओपनिंग के लिए आएं.
बैंक की ओर से एक बयान जारी कर बताया गया है कि आरबीआई ने बैंक के शेयर 15 सितंबर, 2022 की लिस्टिंग के बाद SEBI के Listing Obligations and Disclosure Requirements Regulations, 2015 के तहत इसके ऊपर लगाए गए नए ब्रांच खोलने वाले प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है.
कैसी रही थी बैंक की लिस्टिंग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का शेयर 15 सितंबर को शेयर बाजार में नुकसान के साथ लिस्ट हुआ था. एनएसई पर बैंक के शेयर में 510 रुपये प्रति शेयर के प्राइस की तुलना में करीब तीन फीसदी की गिरावट आई थी. एनएसई पर बैंक का शेयर 495 रुपये पर लिस्ट हुआ था जो निर्गम मूल्य से 2.94 फीसदी कम था. वहीं बीएसई पर यह 510 रुपये के निर्गम मूल्य पर ही लिस्ट हुआ था. बाद में यह 519 रुपये के ऊंचे स्तर और 487 रुपये के निचले स्तर तक गया था.
कंपनी के 831.6 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 500 से 525 रुपये प्रति शेयर रखा गया था.
09:03 AM IST