खुदरा डिजिटल रुपये के ट्रायल में पांच बैंक, नौ शहर जोड़े जाएंगे, RBI ने किया था दिसंबर की शुरुआत में पहली बार जारी
RBI Digital Rupee: खुदरा सीबीडीसी (CBDC) अभी सिर्फ 50,000 ग्राहकों और 5,000 दुकानदारों को ही उपलब्ध है. इस सेवा को संबंधित बैंकों की तरफ से निमंत्रण के आधार पर जारी किया जा रहा है.
RBI Digital Rupee: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को कहा कि डिजिटल रुपये (Digital Rupee) के इस्तेमाल संबंधी खुदरा उपभोक्ता पायलट परियोजना में पांच और बैंक और नौ नए शहर भी शामिल किए जाएंगे. भाषा की खबर के मुताबिक, आरबीआई (Reserve Bank of India) ने केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) यानी ई-रुपये को खुदरा ग्राहकों के लिए दिसंबर की शुरुआत में पहली बार जारी किया था. यह पायलट परीक्षण पांच शहरों में मौजूद आठ बैंकों के साथ चल रहा है.
खुदरा सीबीडीसी की मौजूदा उपलब्धता
खबर के मुताबिक, आरबीआई (RBI) के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर ने मौद्रिक नीति की द्विमासिक समीक्षा के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खुदरा सीबीडीसी (CBDC) अभी सिर्फ 50,000 ग्राहकों और 5,000 दुकानदारों को ही उपलब्ध है. इस सेवा को संबंधित बैंकों की तरफ से निमंत्रण के आधार पर जारी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके दायरे में पांच और बैंक भी जोड़े जाएंगे. इसके अलावा इसका विस्तार नौ नए शहरों में भी करने की तैयारी है.
डिजिटल मुद्रा को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं
हालांकि, केंद्रीय बैंक (RBI) ने यह साफ किया कि वह डिजिटल मुद्रा को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है और इसे धीमी गति से और बाधाओं से निजात मिलने के बाद अपनाने के पक्ष में है. आरबीआई ने 1 नवंबर को सीबीडीसी को थोक उपयोग के लिए जारी किया था जबकि 1 दिसंबर को खुदरा इस्तेमाल के लिए इसे जारी किया गया था. सीबीडीसी को अपनाने से अंतर-बैंक बाजार के ज्यादा सक्षम होने की उम्मीद है.
लेन-देन होगा आसान
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
डिजिटल रुपये (Digital Rupee) के इस्तेमाल में आने के बाद कैश जेब में रखकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. न ही किसी थर्ड पार्टी ऐप से ऑनलाइन पेमेंट की मजबूरी रह जाएगी. खुदरा डिजिटल रुपए से कस्टमर आपस में लेन-देन के साथ किसी भी दुकान से खरीदारी कर सकेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:16 PM IST