जब तक महंगाई दर 4% पर नहीं पहुंच जाती, सख्ती जारी रहेगी; जानिए RBI बुलेटिन में और क्या कहा गया
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया कि महंगाई में आशातीत कमी आई है. हालांकि, जब तक यह घटकर 4 फीसदी पर नहीं पहुंच जाती है, तब तक सख्ती जारी रहेगी. मार्च में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी रही थी.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ताजा बुलेटिन में प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि मौद्रिक नीति का असर दिख रहा है और महंगाई में पर्याप्त कमी आई है. लेख में यह भी कहा गया है कि जब तक महंगाई चार फीसदी के लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाती, तब तक सख्ती जारी रहेगी. सरकार ने आरबीआई से यह जिम्मेदारी दी है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दो फीसदी घट-बढ़ के साथ चार फीसदी पर रहे.
रेपो रेट में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है
महंगाई जनवरी-फरवरी 2023 में छह फीसदी के संतोषजनक स्तर से ऊपर थी. हालांकि, इससे पहले नवंबर-दिसंबर 2022 में खुदरा महंगाई के अस्थाई रूप से छह फीसदी के दायरे में आने से राहत मिली थी. केंद्रीय बैंक ने महंगाई पर काबू पाने के लिए मई 2022 से ब्याज दर में 2.5 फीसदी की वृद्धि की. हालांकि इस महीने की शुरुआत में हुई समीक्षा में दर नहीं बढ़ाई गई. इस साल मार्च में खुदरा महंगाई 15 महीने के निचले स्तर 5.66 फीसदी पर आ गई.
ग्लोबल इकोनॉमिक सिचुएशन अभी खराब
आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्रा की अगुवाई में एक दल ने इस लेख को लिखा है. इसमें कहा गया है कि वैश्विक आर्थिक स्थिति अत्यधिक अनिश्चितता से घिरी हुई है. लेख के मुताबिक भारत में सकल मांग की स्थिति मजबूत बनी हुई है. मांग को होटल जैसे संपर्क से जुड़े सेवा क्षेत्रों से समर्थन मिल रहा है. इसमें आगे कहा गया कि रबी फसल अच्छी होने की उम्मीद, बुनियादी ढांचे पर जोर और चुनिंदा क्षेत्रों में कॉरपोरेट निवेश बढ़ने के कारण अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत हैं. आरबीआई बुलेटिन में प्रकाशित 'अर्थव्यवस्था की स्थिति' शीर्षक वाले लेख में कहा गया है, ''मौद्रिक नीति असरदार है. महंगाई में पर्याप्त कमी हो चुकी है, लेकिन महंगाई को चार फीसदी के लक्ष्य पर या उसके करीब लाने तक सख्ती जारी रहेगी.''
महंगाई में अच्छी कमी आई है
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
लेख में कहा गया है कि मौद्रिक नीति के तहत उठाये गये कदमों से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई इस साल मार्च में कम होकर 5.7 फीसदी पर आ गयी जो अप्रैल 2022 में 7.8 फीसदी पर पहुंच गयी थी. इसमें आगे और कमी आने तथा 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 5.2 फीसदी पर रहने का अनुमान है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:51 PM IST