RBI वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सरकार को देगा 30,307 करोड़ रुपये का डिविडेंड, बोर्ड ने दी मंजूरी
RBI Dividend: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सरकार को 30,307 करोड़ रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है. बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
RBI Dividend: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) वित्त वर्ष 2021-22 में केंद्र सरकार को 30,307 करोड़ रुपये के डिविडेंड देने वाली है. इसके लिए केंद्रीय बैंक के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने अपनी बैठक में वर्तमान आर्थिक स्थिति, वैश्विक और घरेलू चुनौतियों और हाल के भू-राजनीतिक विकास के प्रभाव की समीक्षा की.
30,307 करोड़ रुपये के डिविडेंड की मंजूरी
आरबीआई बोर्ड (RBI Board) ने वर्ष 2021-22 के दौरान रिजर्व बैंक के कामकाज पर भी चर्चा की और लेखा वर्ष 2021-22 के लिए रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट और खातों को मंजूरी दी.
596th Meeting of Central Board of the Reserve Bank of Indiahttps://t.co/x4FoAmSnqx
— ReserveBankOfIndia (@RBI) May 20, 2022
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
आरबीआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बोर्ड ने लेखा वर्ष 2021-22 के लिए केंद्र सरकार को अधिशेष के रूप में 30,307 करोड़ रुपये के हस्तांतरण को मंजूरी दी, जबकि आकस्मिक जोखिम बफर को 5.50 प्रतिशत पर बनाए रखने का निर्णय लिया.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
दास ने की बैठक की अध्यक्षता
आरबीआई बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने की. इसके अलावा डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन, माइकल देवव्रत पात्रा, एम. राजेश्वर राव, एसटी रबी शंकर और केंद्रीय बोर्ड के अन्य निदेशक सतीश के. मराठे, एस. गुरुमूर्ति, रेवती अय्यर और सचिन चतुर्वेदी ने बैठक में भाग लिया.
06:28 PM IST