PNB E-Auction: सस्ते और किफायती घर खरीदने का सुनहरा मौका, ई-ऑक्शन के तहत बिकेंगे 14000 से ज्यादा मकान
PNB E-Auction: पंजाब नेशनल बैंक ने मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन किया है, जिसके तहत सस्ते घर, दुकान या कमर्शियल प्रॉपर्टीज को खरीद सकते हैं.
PNB E-Auction: अगर आप सस्ते घर, दुकान या कमर्शियल प्रॉपर्टीज लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने मेगा ई-ऑक्शन (Mega E-Auction) का आयोजन किया है, जिसके तहत सस्ते घर, दुकान या कमर्शियल प्रॉपर्टीज को खरीद सकते हैं. ये मौका सिर्फ 31 जनवरी तक ही वैलिड है, यानि कि 31 जनवरी तक ही आप पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जारी मेगा ई-ऑक्शन के तहत प्रॉपर्टी (Property) खरीद सकते हैं. यहां आपको बस बोली लगाने में हिस्सा लेना है और कोई अच्छा, सस्ता और टिकाऊ घर आपके नाम हो जाएगा.
बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
मेगा ई-ऑक्शन के बारे में पंजाब नेशनल बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है. बैंक ने ट्विटर पर लिखा कि 31 जनवरी 2022 को होने वाले इस मेगा ई-ऑक्शन में आप भाग लेकर अपने सपनों का घर सस्ते दाम में खरीद सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होगी प्रक्रिया
बता दें कि बैंक की ओर से किया गया ये आयोजन और इसके तहत लगने वाली बोलियां पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होंगी. इसके अलावा इस मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन SARFAESI Act के तहत किया जा रहा है.
14,496 घरों की होगी नीलामी
इस ऑक्शन में 14496 घरों की नीलामी की जाएगी. इसके अलावा आप 3202 कमर्शियल प्रॉपर्टी, 1549 इंडस्ट्रीयल प्रॉपर्टी और 114 एग्रीकल्चर प्रॉपर्टी के लिए बोली लगा सकते हैं. इस ऑक्शन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आफिशियल लिंक https://ibapi.in/ पर जाकर विजिट कर सकते हैं.
Time for you to shine with this gold mine of an opportunity.
— Punjab National Bank (@pnbindia) January 18, 2022
Buy the properties(residential/commercial) of your dream with this Mega E-Auction being held on 31st January 2022.#PNBMegaEAuction pic.twitter.com/FQ4YmWtQVj
कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
अगर आप बोली लगाने की सोच रहे हैं तो https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/ibapi/index.jsp इस लिंक पर क्लिक करें. इस पेज पर आपको Click Here For Registration पर जाना होगा. इसके बाद नया पेज खुलेगा और पेज खुलते ही आपको Register As Buyer बॉक्स पर क्लिक करना होगा. यहां आपको अपनी मेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
किन प्रॉपर्टी की होती है नीलामी?
बता दें कि बहुत से लोग बैंक से लोन लेते हैं, लेकिन किन्हीं कारणों से वो अपना लोन नहीं चुका पाते. जब लोन नहीं चुका पाते तो बैंक की ओर से उन लोगों की जमीन या फिर प्रॉपर्टी को कब्जे में ले लिया जाता है. इस तरह बैंक अपना पैसा वसूल करते हैं और समय-समय में ऐसे लोगों की प्रॉपर्टी को बेचते रहते हैं.
09:23 AM IST