इस सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को दी खुशखबरी, ATM ढूंढने में नहीं बहाना होगा पसीना, जानें डीटेल
सरकारी बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए अगले दो वर्षों में अपने एटीएम नेटवर्क की संख्या दोगुना कर लगभग 1,600 करने की योजना बनाई है.
सरकारी बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक ने (Punjab and Sind Bank) अगले दो सालों में अपना विस्तार करने के लिए प्लान बना लिया है. बैंक की अगले दो सालों में अपने ATM नेटवर्क की संख्या दोगुनी करने की योजना है. सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए अगले दो वर्षों में अपने एटीएम नेटवर्क की संख्या दोगुना कर लगभग 1,600 करने की योजना बनाई है. पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा ने बातचीत में यह जानकारी दी.
नए ब्रांच भी खोलेगा बैंक
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक चालू वित्त वर्ष में 50 नई शाखाएं खोलने का भी इरादा रखता है जिससे उसका कुल नेटवर्क बढ़कर 1,600 से अधिक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि नई शाखाओं के खुलने से कम लागत वाली जमा राशि बढ़ेगी और ऋण उत्पादों के क्षेत्र में प्रवेश में मदद मिलेगी. साहा ने कहा, ‘‘हम परिचालन दक्षता को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अपनी लागत कम कर सकें और अपनी शुल्क आय बढ़ा सकें. हम एटीएम नेटवर्क बढ़ाने, डिजिटल बैंकिंग अनुभव में सुधार जैसे बहुत ही विस्तृत क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं.’’
ATM चार्ज को भुनाएगा बैंक
केंद्रीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक, देश में सभी बैंक ग्राहकों से तब एक चार्ज वसूलते हैं, जब वो एक लिमिट के बाद दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं. ऐसे में बैंक आपसे इस तरह से भी पैसा कमाते हैं. ऐसे में पंजाब एंड सिंध बैंक इस सुविधा को भुनाना चाहता है. साहा ने कहा कि एटीएम नेटवर्क अपने आप में लाभ का एक केंद्र हो सकता है क्योंकि अन्य बैंकों के ग्राहक एटीएम मशीन के इस्तेमाल पर प्रति लेनदेन लगभग 17 रुपये का भुगतान करते हैं. उन्होंने कहा कि बैंक अपने ‘प्रमुख बैंकिंग समाधान’ (सीबीएस) को उन्नत करने की प्रक्रिया में है, जिससे डिजिटल यात्रा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और दक्षता भी आएगी.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:23 AM IST