इस PSU Bank ने ब्रांच और ATM नेटवर्क एक्सपेंशन का बनाया मेगा प्लान, असेट क्वॉलिटी में आया है अच्छा सुधार
PSU Bank पंजाब एंड सिंध बैंक ने ब्रांच एक्सपैंशन को लेकर बड़ी योजना बनाई है. FY2023 में बैंक के कुल 1555 ब्रांच थे. 2026 तक इसे 2000 तक पहुंचाने की योजना है. बैंक हर जिले में अपना ब्रांच खोलेगी.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हालत में काफी सुधार आया है. इनकी असेट क्वॉलिटी बेहतर हुई है. डिपॉजिट्स और लोन बुक में हेल्दी ग्रोथ देखा जा रहा है. यही वजह है कि ये सरकारी बैंक अपने एक्सपैंशन पर भी जोर दे रहे हैं. पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपनी सेवाओं का विस्तार करने के मकसद से आने वाले तीन वर्षों में देश में 2,000 शाखाएं और इतने ही एटीएम खोलने का लक्ष्य रखा है.
इस फिस्कल 50 नए ब्रांच खोलने की योजना
पंजाब एवं सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा ने बताया कि बैंक के चालू वित्त वर्ष में 50 शाखाएं खोलने की योजना है, जिससे उसकी कुल शाखाओं की संख्या 1,600 से अधिक हो जाएगी. बैंक ने पिछले वित्तीय वर्ष में 28 शाखाएं खोलीं, जिससे उसकी कुल शाखाएं 1,555 हो गई. मतलब FY2023 की तुलना में ब्रांच की संख्या करीब 30% तक बढ़ जाएगी.
हर जिले में ब्रांच खोलने की योजना
साहा ने कहा, ‘‘ मार्च 2026 तक कुल शाखाएं 2,000 से अधिक होंगी. बैंक अभी देश के 319 जिलों में मौजूद है. देश के प्रत्येक जिले में इसकी शाखाएं स्थापित करने की योजना है. दो व तीसरे स्तर के शहरों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और हम उन जगहों पर उपस्थिति का विस्तार करेंगे जहां बैंक की मौजूदगी सीमित है. ’’
ATM नेटवर्क बढ़ने से बढ़ती है कमाई
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
उन्होंने कहा कि एटीएम नेटवर्क से लाभ बढ़ सकता है क्योंकि दूसरे बैंक के ग्राहक एटीएम के इस्तेमाल पर हर लेनदेन के लिए करीब 17 रुपए का भुगतान करते हैं. साहा ने कहा कि बैंक अपने कोर बैंकिंग समाधान (सीबीएस) को अद्यतन करने की प्रक्रिया में है, जिससे डिजिटल यात्रा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी तथा दक्षता भी आएगी.
असेट क्वॉलिटी में आया है अच्छा सुधार
पिछले दिनों बैंक ने कहा कि था कि वह म्यूचुअल फंड बिजनेस में भी आने के बारे में सोच रहा है. इसके लिए बातचीत बहुत आगे तक बढ़ चुकी है. बीते हफ्ते यह शेयर 35.60 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक हफ्ते में यह स्टॉक करीब 7 फीसदी उछला. जून तिमाही में जो रिजल्ट जारी किया गया उसके मुताबिक असेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. ग्रॉस NPA 11.34 फीसदी से घटकर 6.80 फीसदी पर आ गया. नेट NPA 2.56 फीसदी से घटकर 1.95 फीसदी पर आ गया. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम में करीब 55 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 178 करोड़ रुपए रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:00 PM IST