अपने Saving अकाउंट को Jan Dhan खाते में कर सकते हैं कन्वर्ट, जानिए क्या है प्रोसेस
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के चलते देश में कई जगह लॉकडाउन (Lockdown) लगा है. ऐसे में बहुत से लोग जीरो बैलेंस वाला जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं.
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: अपने Saving अकाउंट को आप Jan Dhan खाते में कन्वर्ट कर सकते हैं. (फाइल फोटो)
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: अपने Saving अकाउंट को आप Jan Dhan खाते में कन्वर्ट कर सकते हैं. (फाइल फोटो)
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के चलते देश में कई जगह लॉकडाउन (Lockdown) लगा है. ऐसे में बहुत से लोग जीरो बैलेंस वाला जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं. दरअसल इस खाते में कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं.
अगर आप अभी तक जनधन अकाउंट (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) से नहीं जुड़े हैं या आपके पास कोई पहले से ही बैंक में सामान्य सेविंग अकाउंट है, तो आप इसे जनधन अकाउंट में बदलवा सकते हैं. इसका प्रोसेस बेहद आसान है. इसके लिए आपको क्या करना होगा, आइए जानते हैं.
सेविंग अकाउंट को जनधन में बदलने का तरीका
बैंक नियमों के अनुसार, कस्टमर्स अपने सेविंग अकाउंट (Saving Account) को जनधन खाते (Jandhan Account) में बदलवा सकते हैं. इसके लिए कस्टमर्स को अपने बैंक में जाना होगा. बैंक पहुंचकर आपको सबसे पहले रुपे कार्ड (RuPay Card) के लिए आवेदन करना होगा. इसके लिए निर्धारित फॉर्म भरकर बैंक में जमा करना होगा. जब ये फॉर्म स्वीकृत हो जाएगा तो आपका सेविंग अकाउंट जनधन खाते में बदल जाएगा.
TRENDING NOW
जनधन अकाउंट में मिलेंगे ये फायदे (benefits in Jan Dhan account)
1. खाते में मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट नहीं.
2. सेविंग अकाउंट जितना मिलता रहेगा ब्याज.
3. मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी रहेगी फ्री.
4. हर यूजर्स को 2 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कवर.
5. 10 हजार रुपये तक की ओवरड्रॉफ्ट सुविधा.
6. 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर. हालांकि यह लाभार्थी की मृत्यु पर योग्यता शर्तें पूरी होने पर मिलता है.
7. कैश निकालने और शॉपिंग के लिए रुपे कार्ड मिलता है.
इन सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ (Benefit of these schemes)
1. कई सरकारी योजनाओं के पैसे सीधा खाते में आएंगे.
2. बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान हो जाएगा.
3. देशभर में आसानी से कर सकेंगे मनी ट्रांसफर.
4. पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
कैसे खोल सकते हैं नया खाता (How to open a new account)
नया जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको बैंक जाकर एक निर्धारित फॉर्म भरना होगा. इसमें आपसे खाताधारक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, बैंक शाखा का नाम, व्यवसाय/रोजगार, आश्रितों की संख्या, वार्षिक आय, नॉमिनी, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी ली जाएगी. इस फॉर्म के साथ आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड की जरूरत पड़ सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee BusinessApp:पाएं बिजनेस, शेयरबाजार, पर्सनलफाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप
02:04 PM IST