₹6 लाख तक का प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन महज चार क्लिक्स पर, न ब्रांच जाने की जरूरत और न कागजी डॉक्यूमेंट्स का झंझट
PNB Pre-Approved Personal Loan: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की इस लोन सुविधा के लिए बैंक के मोबाइल ऐप पीएनबी वन (PNB One) ऐप या कॉर्पोरेट वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं.
PNB Pre Approved Personal Loan: आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) कस्टमर को एक खास सुविधा के तहत महज 4 क्लिक्स और एक ओटीपी पर 6 लाख रुपये तक का प्री-अप्रूव पर्सनल लोन घर बैठे अप्लाई करने की सुविधा दे रहा है. इसके लिए न तो आपको ब्रांच जाने की जरूरत है और न ही कागजी डॉक्यूमेंट सबमिट करने की ही जरूरत है. आसानी से आपका काम ऑनलाइन ही हो जाएगा. आप चंद मिनट में Personal Loan अप्लाई कर सकते हैं.
यहां करना होगा अप्लाई
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की इस लोन सुविधा के लिए आपको बैंक के मोबाइल ऐप पीएनबी वन (PNB One) ऐप या कॉर्पोरेट वेबसाइट पर लॉग इन करें और होम पेज पर Offers को सलेक्ट करें. अब यहां पर आपको अपने डिटेल्स कन्फर्म करने होते हैं. एक बार मांगी जा रही जानकारी भरने के बाद ऑथोराइज बॉक्स को टिक करें और NEXT पर क्लिक करें.
छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं | pic.twitter.com/JCvaF9n7ue
— Punjab National Bank (@pnbindia) October 30, 2022
ऐसा करते ही आपको अगले स्क्रीन में अमाउंट का स्पेस दिखेगा जिसमें आप अपनी जरूरत के मुताबिक पर्सनल लोन राशि के लिए अप्लाई कर सकते हैं.अब टर्म और कंडीशन पर गौर करें और AcceptB & Proceed पर क्लिक करें. ऐसा करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा, इसे यहां डालें और Submit OTP पर क्लिक करें. इस पर आपको अमाउंट डिस्बर्स्ड होने का मैसेज मिलेगा.
इन कस्टमर्स को होगी सुविधा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएनबी (Punjab National Bank) की इस सुविधा (PNB Pre Approved Personal Loan)का फायदा केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम और दूसरी सरकारी कंपनियों या संस्थानों के कर्मचारी आसानी से ले सकेंगे. बैंक के ट्वीट के मुताबिक, आप 8 लाख रुपये तक का लोन भी ले सकते हैं लेकिन इसमें कुछ खास टर्म और कंडीशन लागू हैं. इसके लिए आपको बैंक कस्टमर केयर से बात कर भी जानकारी ले सकते हैं.
02:06 PM IST