प्रधानमंत्री जन धन योजना PMJDY: अकाउंट होल्डर्स को सरकार दे रही है 10,000 रुपए, आप भी करें अप्लाई
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) का उद्देश्य एक किफायती मूल्य पर वित्तीय सेवाओं (Financial Services) की पहुंच और कम लागत में अच्छी टेक्नोलॉजी का उपयोग करने को सुनिश्चित करना है. PMJDY कई जन केंद्रित योजनाओं का कार्नर स्टोन है.
PM jandhan yojana
PM jandhan yojana
सरकार जन धन अकाउंट होल्डर्स को 10 हज़ार रूपये मुहैया करा रही है. प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत देश भर में लगभग 47 करोड़ लोगों ने अपना अकाउंट खुलवाया है. इस अकाउंट के कई फायदे हैं, जैसे की 1 लाख 30 हज़ार का बीमा, 10 हज़ार का ओवरड्राफ्ट. अगर अभी तक आप भी इन योजनाओं के बारे में नहीं जानते हैं तो फटाफट जान लीजिए.
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) वित्तीय समावेशन(Financial Inclusion) के लिये एक राष्ट्रीय मिशन है. यह वित्तीय सेवाओं (Financial Services) जैसे की बैंकिंग (करंट और सेविंग्स अकाउंट), रेमिटेंस, क्रेडिट, बीमा, पेंशन आदि की सरल तरीके से पहुंच सुनिश्चित करता है. PMJDY कई जन केंद्रित योजनाओं का कार्नर स्टोन है. चाहे वह डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) हो, कोविड-19 फाइनेंसियल असिस्टेंस, PM-KISAN, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत बढ़ी हुई मजदूरी, या जीवन और स्वास्थ्य बीमा कवर हो, इन सभी पहलों का पहला कदम प्रत्येक इंसान को एक बैंक खाता प्रदान करना है जिसे PMJDY ने लगभग पूरा कर लिया है.
योजना का उद्देश्य और मूल सिद्धांत
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) का उद्देश्य एक किफायती मूल्य पर वित्तीय सेवाओं (Financial Services) की पहुंच और कम लागत में अच्छी टेक्नोलॉजी का उपयोग करने को सुनिश्चित करना है.
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) जिन लोगों के पास अभी बैंक अकाउंट नहीं है, उन तक बैंक की सुविधाओं की पहुंच को सरल बनाती है. न्यूनतम कागज़ी कार्यवाई के साथ मूल बचत बैंक जमा (BSBD) खाता खोलना, KYC में छूट, e- KYC, कैंप मोड में खाता खोलना, ज़ीरो बैलेंस और शून्य शुल्क.
योजना के प्रमुख छह स्तंभ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. यूनिवर्सल एक्सेस टू बैंकिंग सर्विसेज: शाखा और बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट्स.
2. ओवरड्राफ्ट सुविधा: रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ मूल बचत बैंक खाता. हर एक अकाउंट होल्डर्स को 10 हज़ार रुपए.
3. वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम (Financial Literacy Program): बचत को बढ़ावा देना, एटीएम का उपयोग, लोन के लिए तैयार करना, बीमा और पेंशन का लाभ उठाना, बैंकिंग के लिए मोबाइल फ़ोन का उपयोग करना.
4. क्रेडिट गारंटी फण्ड का निर्माण: बैंकों की चूक के खिलाफ कुछ गारंटी प्रदान करना.
5. बीमा: 15 अगस्त 2014 से 31जनवरी 2015 के बीच खोले गए खाते पर 1,00, 000 रुपए तक का दुर्घटना कवर और 30,000 रुपए का जीवन कवर.
6. असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) के लिए पेंशन योजना.
जनधन खाते पर लाभ
1. अकाउंट होल्डर्स को इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट नहीं होती.
2. इसके अलावा Rupay डेबिट कार्ड दिया जाता है.
3. आप चाहे तो अपने अकाउंट पर 10 हज़ार रूपये का ओवरड्राफ्ट ले सकते है.
अगर आप भी इन योजनाओं का फायदा लेना चाहते हैं तो अपना जन धन अकाउंट बैंक में जा कर खुलवा सकते है. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.
01:22 PM IST