Jan Dhan Account: सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) का दूसरा चरण लॉन्च करने जा रही है. ज़ी बिजनेस की एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, PM जनधन योजना 2.0 में सरकार का फोकस बैंक खाताधारकों को फाइनेंस एसेट्स से जोड़ने का है. जनधन (Jan Dhan Account) खाताधारकों के लिए बैंक अलग से स्कीम ला सकते हैं. इसके लिए सेबी (Sebi) और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से अभी बातचीत जारी है.
1/4
जनधन अकाउंट से मुनाफा (Jan Dhan Account)
बता दें कि Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के पहले चरण में 47 करोड़ से ज्यादा बैंक अकाउंट खोले जा चुके हैं. इसमें फिलहाल 1.75 लाख करोड़ रुपए जमा हैं. अब सरकार चाहती है कि जनधन अकाउंट में जो पैसे जमा हैं उनका फाइनेंशियल एसेट्स से जोड़ा जाए, जिससे उसपर अच्छा रिटर्न मिल सके.
2/4
निवेश के लिए नई स्कीम
सरकार अब जनधन खाताधारकों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगी. इसके लिए सरकार का अच्छा और सुरक्षित रिटर्न देने पर जोर है. एफडी (FD), म्यूचुअल फंड SIP और e-गोल्ड स्कीम लाने पर विचार कर रही है.
इसमें दो बड़ी चिंताएं हैं. रकम छोटी है. अगर निवेशकों को नुकसान हुआ तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की बनेगी. इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट्स, बैंक के अधिकारी एक जागरूकता प्रोग्राम चलाएंगे, जिसमें वे जनधन खाताधारकों को निवेश के विकल्प बताएंगे.
4/4
सरकार की RBI, Sebi से बातचीत
डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, सेबी और आरबीआई के विचार करना है कि किस तरीके 1.75 लाख करोड़ रुपए को फाइनेंशियल एसेट्स से जोड़ा जाए. Jan Dhan खाताधारकों को आकर्षक दर पर एक अच्छा कैसे मिल सकता है?
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.