Jandhan Account: SBI, ICICI समेत इन 6 बैंकों में है आपका जनधन खाता, ऐसे चेक कर सकते हैं बैलेंस
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Nov 15, 2022 01:09 PM IST
Jandhan Account: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए बैंक खाता खुलवाने के लिए जनधन खाता योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत लोगों को आसानी से बिना किसी मिनिमम बैलेंस के बैंक खाता खुलवाने की सुविधा मिलती है. अगर आपका जनधन अकाउंट देश के किसी भी बैंक में आप आसानी से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं. बैलेंस चेक करने के लिए आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल देनी होती है और आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में कितना बैलेंस है. अगर आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) समेत इन 6 बैंकों में है तो यहां जानें कि किस नंबर पर कॉल करके आप बैलेंस की डीटेल ले सकते हैं.
1/6
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
इस बैंक में जनधन का खाता है तो आपको कस्टमर केयर नंबर 18004253800 और 1800112211 पर मिस्ड कॉल देनी होगी. यहां से अपनी भाषा को चुनें और अगर आपको अपना बैलेंस और पिछली 5 ट्रांजैक्शन जाननी है तो 1 दबाना होगा. इसके अलावा स्टेट बैंक के ग्राहक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 92237 66666 पर कॉल करके बैलेंस चेक कर सकते हैं.
2/6
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
TRENDING NOW
3/6
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
इन दोनों सरकारी बैंकों के अलावा अगर आपका बैंक खाता निजी सेक्टर के बैंक यानी कि ICICI में है तो यहां से भी आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. अपना बैंक बैलेंस जानने के लिए 9594612612 पर मिस्ड कॉल देनी होगी. इसके अलावा ICICI बैंक के ग्राहक IBAL लिखकर 9215676766 पर भी मैसेज भेजकर अपना बैलैंस पता कर सकते हैं.
4/6
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
5/6
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
6/6