PM जनधन योजना के जीरो बैलेंस अकाउंट में आई भारी कमी, नौ साल में 2.03 लाख करोड़ रुपए हुए डिपॉजिट
PM Jan Dhan Yojna: पीएम जनधन योजना को 28 अगस्त 2023 को नौ साल पूरे हो जाएंगे. जनधन खातों के जीरो बैलेंस अकाउंट में काफी गिरावट आई है. अब ये केवल आठ फीसदी रह गए हैं.
PM Jan Dhan Yojna: प्रधानमंत्री जनधन योजना को 28 अगस्त को नौ साल पूरे हो जाएंगे. साल 2014 में अपने पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण में लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने इस योजना का ऐलान किया था. इस योजना के तहत लोगों के जीरो बैलेंस बचत और जमा खाते खोले गए थे. योजना के नौ साल पूरा होने से पहले वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना जीरो बैलेंस अकाउंट में आई बड़ी गिरावट आई है.
PM Jan Dhan Yojna: आठ फीसदी रह गए जीरो बैलेंस, 2.03 लाख करोड़ रुपए हुआ डिपॉजिट
विवेक जोशी के मुताबिक पिछले कुछ सालों में प्रधानमंत्री जनधन योजना को बढ़ी सफलता मिली है. 16 अगस्त 2023 तक प्रधानमंत्री जनधन योजना के पहले PMJDY कुल जीरो बैलेंस अकाउंट का 58 फीसदी से घटकर आठ फीसदी हो गया है. PMJDY के 14.72 करोड़ थे और अब बढ़कर 50.09 करोड़ हो गए हैं. कुल डिपाजिट 15,670 करोड़ से बढ़ कर 2.03 लाख करोड़ रुपए हो गया है. पीएम जन धन योजना के अकाउंट्स का औसत डिपॉजिट पहले 1,065 रुपए था, ये अब बढ़कर 4,063 रुपए हो गया है. अगस्त के आखिरी तक जनधन खातों की कुल संख्या 50 करोड़ हो गई है.
#WATCH | DELHI: Union Secretary Department of Financial Service (Finance Ministry) Vivek Joshi on the completion of nine years of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana says, "The number of Jan Dhan bank accounts in the country has crossed over the 50 crore mark till August end...I feel… pic.twitter.com/gKZHjAeaUY
— ANI (@ANI) August 26, 2023
PM Jan Dhan Yojna: पीएम जनधन अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज
पीएम जनधन अकाउंट किसी भी बैंक शाखा या बैंक मित्र आउटलेट में खोला जा सकता है. जनधन खाता खोलने के लिए आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है. यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड जैसे सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों (ओवीडी) में से किसी एक की आवश्यकता होगी. इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है तो ये “पहचान तथा पते का प्रमाण” दोनों का काम कर सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
PM Jan Dhan Yojna: जनधन योजना पर मिलते हैं ये लाभ
जनधन योजना पर खाता धारकों को जमा राशि पर ब्याज, एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा. साथ ही प्रति परिवार ज्यादातर परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000 प्रति रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है. छह महीने तक यदि इन खातों का संतोषजनक ऑपरेशन होता है तो इसके बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी.
09:47 PM IST