Tax Saving FD पर कहां मिलेगा ज्यादा ब्याज? देखें SBI, PNB, HDFC, ICICI बैंक और Post Office की ब्याज दरें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Sep 20, 2024 10:17 AM IST
Tax Free FD Interest Rates: आज भी ऐसे तमाम निवेशक हैं जिनके पोर्टफोलियो में Fixed Deposit स्कीम जरूर शामिल होती है. FD में जमा किया गया निवेश सिक्योर माना जाता है. उस पर गारंटीड रिटर्न मिलता है. FD का ऑप्शन आपको बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों में मिल जाता है. एफडी अलग-अलग टेन्योर की होती है. आमतौर पर एफडी पर टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है, लेकिन अगर आपने 5 साल या इससे ज्यादा टेन्योर वाली एफडी में पैसा निवेश किया है तो आप टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं. इसे टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving FD) कहा जाता है. अगर आप भी इस एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यहां जानिए कि आपको कहां बेहतर ब्याज मिल रहा है.
1/5
SBI
2/5
PNB
पीएनबी में 5 साल के टेन्योर वाली टैक्स सेविंग एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.5% और वरिष्ठ नागरिकों को 7% के हिसाब से ब्याज मि रहा है. 5 साल से 1894 दिनों की एफडी पर आम लोगों को 6.5% और सीनियर सिटीजंस को 7% ब्याज मिल रहा है. 1895 दिनों की एफडी पर 6.35% और सीनियर सिटीजंस को 6.85 % ब्याज मिल रहा है. वहीं 1895 दिनों से 10 साल तक की एफडी पर सामान्य लोगों को 6.5% और वरिष्ठ नागरिकों को 7% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है.
TRENDING NOW
3/5
HDFC
4/5