Easy to track expenses
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल एक बेनेफिट यह भी है कि आप हर महीने होने वाले अपने खर्चों का हिसाब रख सकते हैं. क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट के जरिए आप यह जान सकेंगे कि कहां कितना खर्च कर रहे हैं.
1/10
पेमेंट में सुविधा
क्रेडिट कार्ड के जरिए महज एक स्वाइप पर आपका पेमेंट हो जाता है. आपको कैश काउंट करने या चेक काटने की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर आपकी जेब में क्रेडिट कार्ड है, तो आपको ज्यादा कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं होती है. आप चाहें तो क्रेडिट कार्ड को डिजिटल वॉलेट से लिंक करा सकते हैं. इसके जरिए अब बिना कार्ड के भी वॉलेट से स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं.
2/10
रिकरिंग पेमेंट्स में आसानी
मर्चेंट शॉप या ऑनलाइन वन टाइम पेमेंट के अलावा क्रेडिट कार्ड से रिकरिंग पेमेंट्स भी कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड को पेमेंट के लिए ऑटोमैटिक सेट कर सकते हैं. इससे हर महीने अपने फोन, बिजली या गैस बिल का पेमेंट अपने आप समय पर हो जाएगा. इसका फायदा यह है कि पेमेंट करने में चूक नहीं होगी, जिससे कि आपको किसी तरह की पेनल्टी नहीं देनी पड़ेगी.
TRENDING NOW
3/10
रिचार्ज और टिकट बुकिंग में आसानी
4/10
इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट का फायदा
5/10
रिवॉर्ड्स का मिलेगा फायदा
6/10
कैशबैक एंड डिस्काउंट्स
7/10
खर्च कर रख सकते हैं हिसाब
8/10
क्रेडिट कार्ड रखना ज्यादा सेफ
9/10
क्रेडिट स्कोर होता है मजबूत
क्रेडिट कार्ड का बेहतर इस्तेमाल आपका क्रेडिट स्कोर भी मजबूत करता है. ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है, लेकिन क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर में इजाफा कर सकता है. CIBIL जैसी संस्थाएं लोगों को क्रेडिट स्कोर देती हैं. यह आपकी पेमेंट हिस्ट्री पर निर्भर करता है कि पेमेंट को लेकर कितने एक्टिव हैं. अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल समय पर चुका देते हैं तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर में इजाफा होता है. अच्छा क्रेडिट स्कोर से आपको जरूरत पर आसानी से लोन लेने में मददगार होगा.
10/10