ये 5 बातें गांठ बांध लीं तो कभी 750 के नीचे नहीं जाएगा आपका Cibil Score…बैंक फटाफट अप्रूव करेंगे आपका लोन
Written By: सुचिता मिश्रा
Thu, Jan 02, 2025 10:17 AM IST
जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक सबसे पहले आपके सिबिल स्कोर (Cibil Score) को देखते हैं. लोन के अप्रूवल में सिबिल स्कोर का बहुत बड़ा रोल होता है क्योंकि इससे आपके पिछले लोन की रिपेमेंट हिस्ट्री का पता चलता है. अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत कम है तो बैंक आसानी से लोन देने के लिए राजी नहीं होते और अगर कर्ज मिल भी गया तो बहुत महंगी ब्याज दर के साथ मिलता है. सिबिल स्कोर हमारी ही कुछ गलतियों से बिगड़ता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका सिबिल कभी 750 के नीचे न जाए तो 5 बातें हमेशा के लिए गांठ बांध लें. इसके बाद कोई भी बैंक आसानी से आपके लोन को अप्रूव करेगा.
1/5
बिल और किस्त का भुगतान
2/5
एक साथ कई लोन लेने से बचें
TRENDING NOW
3/5
क्रेडिट कार्ड से बेतहाशा खर्च न करें
4/5
लोन गारंटर बनने से पहले हजार बार सोचें
किसी के लोन गारंटर बनने से पहले अच्छी तरह से सोच-विचार करें क्योंकि अगर लोन लेने वाले ने समय से लोन नहीं चुकाया या किस्तें समय पर नहीं दीं, तो आपको भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. इसलिए लोग गारंटर बनने का फैसला हजार बार सोचने के बाद ही लें और अगर किसी के गारंटर बने हैं, तो इस बात पर नजर बनाकर रखें कि कर्जदार समय पर किस्त चुका रहा है या नहीं.
5/5