PAN Card update: करना है कोई करेक्शन तो घर बैठे ही हो जाएगा काम, जानें तरीका
PAN Card update: पैन कार्ड को अपडेट कराने के लिए कहीं भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है, चंद मिनटों में इसे अपडेट किया जा सकता है.
पैन कार्ड या आईटीआर फॉर्म (Income tax return form) में जरा सी गलती भारी पड़ सकती है.
पैन कार्ड या आईटीआर फॉर्म (Income tax return form) में जरा सी गलती भारी पड़ सकती है.
फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन और टैक्स रिटर्न भरने के लिए पैन कार्ड (Pan Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. लेकिन, कई बार लोगों के पैन कार्ड की डिटेल्स (Pan card correction) गलत छपी होती हैं. इसमें नाम, पिता का नाम या जन्मतिथि गलत छपी हो सकती है. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो इसे सही अपडेट जरूर करा लें. सही नहीं कराने की स्थिति में आप पैन कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. गलत जानकारी साझा करने पर जुर्माना भी लग सकता है.
पैन कार्ड या आईटीआर फॉर्म (Income tax return form) में जरा सी गलती भारी पड़ सकती है. पैन कार्ड को अपडेट (Update Pan card) कराने के लिए कहीं भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है, चंद मिनटों में इसे अपडेट किया जा सकता है.
ये हैं कुछ आसान स्टेप्स
1. ई-मेल के जरिए पैन कार्ड पर अपना नाम सही करवाने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म को आप http://www.incometaxindia.gov.in/archive/changeform.pdf से डाउनलोड कर सकते हैं.
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
2. इस फॉर्म के साथ आपको नाम सही करवाने के लिए सबूत के तौर पर दस्तावेज भी देने पड़ेंगे. अगर इनकम टैक्स विभाग की तरफ से हुई गलती के कारण पैन कार्ड पर गलत नाम छपा है तो आप उस दस्तावेज का हवाला दे सकते हैं जिस पर आपका नाम सही छपा है.
3. अगर आपने अपना नाम बाद में बदला है तो आपको उस आधिकारिक गजट की कॉपी देनी पड़ेगी, जिसमें बदला हुआ नाम छपा है.
4. इसके बाद आपको ई-मेल के जरिए आयकर विभाग से एक मेल आएगा. इसमें आपके बदले हुए नाम का विवरण दिया जाएगा. बस उसे अप्रूव करने के बाद आपका नाम बदल जाएगा. इसमें कुछ दिन का ही समय लगता है.
ऐसे होगा ऑनलाइन सुधार
सबसे पहले आप NSDL ऑनलाइन सर्विस वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको एप्लिकेशन टाइप बॉक्स में Changes or corrections in existing PAN Data/ Reprint of PAN card ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें. इसके बाद बॉक्स में सभी जानकारी भरकर सबमिट कर दें. एक टोकन नंबर जनरेट होगा. टोकन नंबर जनरेट होने के बाद आधार नंबर, पिता का नाम जैसी जानकारी देनी होगी.
अपलोड करें डॉक्युमेंट
नए पेज पर अपना ऐज प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पहचान प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. इसके बाद अपनी फोटो और साइन अपलोड कर दें. सब कुछ हो जाने के बाद फॉर्म को प्रिव्यू में देख लें. जांच लें कि आपकी ओर से भरी गई सभी जानकारी सही है. इसे बाद पेमेंट कर दें.
कितनी लगती है फीस
अगर आपका पता भारत का है तो पैन करेक्शन के लिए 100 रुपए की प्रोसेसिंग फीस लगेगी. वहीं, जिन लोगों का एड्रेस भारत से बाहर का है, उन्हें 1020 रुपए की फीस देनी होगी. यहां पेमेंट के लिए अलग-अलग ऑप्शन होते हैं जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और डिमांड ड्राफ्ट. पेमेंट के बाद उसकी रसीद का प्रिंट ले लें.
10:49 AM IST