NRI जल्द ही अपने विदेशी नंबरों के साथ भी UPI का कर सकेंगे इस्तेमाल,सभी पेमेंट इंटरफेस वाली कंपनियों कर रहीं तैयारियां
NRI UPI payment news: शुरुआत में 10 देशों के NRIs को ये छूट होगी कि वो अपने विदेशी मोबाइल नंबर (NRI UPI payment) को बैंक खाते से जोड़ सकेंगे.
NRI UPI payment news: एनआरआई (NRI) जल्द ही अपने विदेशी नंबरों के साथ भी UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि UPI से केवल उनके नॉन रेजिडेंट वाले बैंक (NRE/NRO) खाते ही जोड़े जा सकेंगे. UPI को तैयार करने वाली संस्था NPCI ने इसके लिए सभी पेमेंट इंटरफेस वाली संस्थाओं से तैयारी करने को कहा है. सभी को ये तैयारी 30 अप्रैल तक कर लेनी होगी. इसके लिए बैंकों को एंटी मनी लॉन्डरिंग, फेमा और कॉम्बैटिंग ऑफ फाइनेंसिंग ऑफ टेररिज्म के नियमों का पालन करना जरूरी होगा.
शुरुआत में 10 देशों के NRIs को ये छूट होगी
खबर के मुताबिक, शुरुआत में 10 देशों के NRIs को ये छूट होगी कि वो अपने विदेशी मोबाइल नंबर (NRI UPI payment) को बैंक खाते से जोड़ सकें.जिसमें अमेरिका, UK, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ओमान, कतर, UAE और सऊदी अरब शामिल हैं. UPI प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सुविधा देने वाली कंपनियां और NRI ग्राहकों की तरफ से इसकी मांग उठ रही थी.अब तक NRIs को अपने NRE या NRO अकाउंट को UPI से जोड़ने की छूट थी.लेकिन उसके लिए भारतीय नंबर होने की शर्त थी.जिससे अक्सर परेशानी होती थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
03:31 PM IST