UPI में 5 धांसू फीचर लॉन्च, अब वॉइस कमांड से ट्रांसफर होंगे पैसे
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने UPI के 5 एडिशनल फीचर का ऐलान Global Fintech Fest 2023 में किया. अब वॉइस कमांड की मदद से UPI से ट्रांजैक्शन पूरे किए जा सकते हैं.
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (Global Fintech Fest 2023) में NPCI की तरफ से कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी घोषणा की. नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से Credit Line on UPI, UPI LITE X, UPI Tap & Pay, Hello! UPI- जो ऑडियो कमांड को एक्सेप्ट करेगा और BillPay Connect- Conversational Bill Payments को लॉन्च किया गया है. लॉन्चिंग कार्यक्रम में NPCI के एडवाइजर और नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नंदन नीलेकणि और एनपीसीआई के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन विश्वास मोहन महापात्रा भी रहे.
Credit Line on UPI
इसके तहत कस्टमर्स को बैंक से पहले से सैंक्शन क्रेडिट की सुविधा मिलेगी. यह डिजिटल बैंकिंग और इस इकोसिस्टम को बढ़ॉवा देगा. इससे क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल करना ज्यादा आसान होगा जिससे इकोनॉमिक ग्रोथ में मदद मिलेगी.
UPI LITE X
यूपीआई लाइट एक्स फीचर की मदद से यूजर्स ऑफलाइन भी पैसा ट्रांसफर और रिसीव कर सकते हैं. जहां कनेक्विविटी की समस्या होती है, वहां यह फीचर क्रांति लाने का काम करेगा और डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा. यह अंडर ग्राउंड स्टेशन्स, रिमोट एरिया के लिए वरदान साबित होगा.
अब अब आप #UPI के जरिए बैंकों से छोटे-छोटे कर्ज ले सकेंगे।#NPCI ने आज ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में क्रेडिट ऑन UPI लॉन्च किया #GlobalFintechFest2023 #GlobalFintechFestival @Ektaexplores pic.twitter.com/VeN3u3nCR3
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 6, 2023
UPI Tap & Pay
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
QR कोर्ड ने UPI ट्रांजैक्शन के प्रचलन को बढ़ाया और डिजिटल ट्रांजैक्शन की अपार सफलता में इसका बड़ा योगदान है. NPCI ने अब QR कोड के साथ में NFC यानी नियर फील्ड कम्युनिकेशन की दिशा में कदम बढ़ाया है. NFC वायरलेस डेटा ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी पर आधारित है. अब तक आपको पेमेंट करने के लिए QR code को स्कैन करना पड़ता था. अब यूजर्स को NFC इनेबल्ड QR codes पर क्लिक करना होगा और बिना स्कैन किए हुए ट्रांजैक्शन पूरे किए जा सकते हैं.
Hello! UPI — Conversational Payments on UPI
यह UPI का वॉइस कमांड वर्जन होगा. इसमें यूजर UPI ट्रांजैक्शन को लेकर वॉइस कमांड दे सकते हैं. यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों में संभव होगा. धीरे-धीरे वॉइस कमांड को रिजनल लैंग्वेज के लिए भी शुरू किया जाएगा. इसमें यूजर बोलेगा कि फंड ट्रांसफर किया जाए. डीटेल बोलकर बतानी होगी और ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा.
BillPay Connect — Conversational Bill Payments
भारत बिलपे ने पूरे देश में बिल पेमेंट के लिए नए नेशनलाइज्ड नंबर इंट्रोड्यूस किया है. इसमें कस्टमर को BillPay Connect पर Hi लिखकर मैसेज करना होगा. इससे उसका बिल फेच करेगा और फिर उसे आसानी से पे किया जा सकता है. मिस्ड कॉल की मदद से भी इस सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:06 PM IST