Life Certificate जमा करने का टेंशन नहीं! इस बैंक के कस्टमर्स घर बैठे ही जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र
पेंशन होल्डर्स को हर साल जीवन प्रमाण पत्र सबमिट करना होता है, ताकि उनकी पेंशन जारी रह सके. अब Bank Of Baroda के कस्टमर्स को ये खास सुविधा दी जा रही है.
अक्टूबर की शुरुआत से कई गवर्नमेंट पेंशन होल्डर्स (Pension holders) एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट (annual life certificate) सबमिट करना शुरू कर देते हैं. अब तक पेंशन होल्डर्स बैंक जाकर ही अपना Life Certificate सबमिट कर पाया करते थे. लेकिन अब घर बैठे भी आसानी से ये किया जा सकेगा. पेंशन होल्डर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र सबमिट करने के लिए पब्लिक सेक्टर बैंक्स और देश की पोस्टल सर्विस (डाक सेवा) के जरिए इसका फायदा उठा सकते हैं. डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर ने भी बीते साल ये जानकारी दी थी कि पेंशनधारी डोर स्टेप बैंकिंग अलायन्स के जरिए ऐसा कर पाएंगे. हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी घर बैठे पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा देने की बात कही है. अगर आपका भी बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट है तो अब आप घर बैठे वीडियो कॉल के जरिए ही लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.
फॉलो करें ये स्टेप्स
1. पेंशन सारथि पोर्टल पर क्लिक कर लॉग इन कर लें. यहां वीडियो आधारित लाइफ सर्टिफिकेट टैब पर क्लिक करें.
2. इसके लिए आप https://tabit.bankofbaroda.com/lfcrt/#/request लिंक पर भी विजिट कर सकते हैं.
3. अब यहां आपको PPO नंबर और पेंशन देने वाली ब्रांच के साथ रजिस्टर्ड अकाउंट नंबर दर्ज करना है.
4. इसके बाद आपके पास एक otp पासवर्ड आएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा. ये नंबर आपके BOB और आधार कार्ड नंबर से रजिस्टर होना चाहिए. इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें.
5. इसके बाद पेंशनर्स को कुछ जरूरी जानकारी सिलेक्ट करना होगी. जैसे कि
Whether Re-Employed - Yes / No
Whether Re-Married - Yes / No
Income less than 9000+DA - Yes / No
Differently Abled - Yes / No
Ab Pension par full attention. Submit your life certificate at ease of home through a video call. To know more log on https://t.co/0mnyo6yJBE#BankofBaroda #AzadiKaAmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/M3mdGJjWHx
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) October 31, 2022
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
6. इसके बाद कस्टमर कॉल शेड्यूल कर सकते हैं. आप अभी के लिए या फिर बाद के लिए दोनों में से किसी भी समय कॉल रख सकते हैं.
7. कॉल लेते समय अपना ओरिजिनल फोटो आईडी अपने पास रखें. पेंशनर से वीडियोकॉल शरू करने की परमिशन मांगी जाएगी.
8. BOB एजेंट पेंशनर से कनेक्ट होंगे और इसके बाद एक फॉर्म आपको दिखाई देगा जिसे ऑनलाइन ही फिल करना होगा.
9. इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट की फोटो क्लिक की जाएंगी. अब अगर सभी जानकारी ठीक तरह से वेरीफाई कर ली गई है तो आपका पेंशन पोर्टल अपडेट कर दिया जाएगा. अगर आपका सर्टिफिकेट रिजेक्ट होता है तो आपको मैसेज और ईमेल के जरिए ये जानकारी दे दी जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:32 PM IST