पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज! अब डोरस्टेप बैंकिंग के जरिए फ्री में जमा करें Life Certificate, ये बैंक दे रहा मौका
Life Certificate: 1 नवंबर, 2022 से 17.62 लाख डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा हुए हैं. लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डेडलाइन 30 नवंबर 2022 है.
Life Certificate: पेंशनर्स (Pensioners) को पेंशन जारी रखने के लिए हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) या लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है. लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डेडलाइन 30 नवंबर 2022 है. इसे देखते हुए सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने पेंशनर्स को डोस्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking) के जरिए मुफ्त में Life Certificate जमा करने की सुविधा दी है. 1 नवंबर, 2022 से 17.62 लाख डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा हुए हैं.
PNB ने अपने ट्वीट में कहा, पेंशनर्स को इस साल मिला बेस्ट सरप्राइज गिफ्ट! जीवन प्रमाण पत्र अब डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज के जरिए फ्री में जमा कर सकते हैं. फ्री डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस 1-10-2022 से 31-01-2023 तक तक मिलेगी.
ये भी पढ़ें- इस बैंक में है सैलरी अकाउंट तो मिलेगा 1.20 करोड़ रुपए का मुफ्त फायदा, बच्चों की पढ़ाई के लिए देगा 24 लाख
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
पीएनबी अपने ग्राहकों को उनके घर या ऑफिस से कैश लेने के लिए डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज प्रदान करता है जहां उचित केवाईसी प्रक्रियाओं का पालन किया गया है. सीनियर सिटीजन्स भी अपने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए डोरस्टेप सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
DSB सर्विस लेने के लिए यहां करें संपर्क
अगर पेंशनर्स पीएनबी के डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज का फायदा उठाना चाहते हैं तो वो टोल फ्री नंबर- 18001213721 / 18001037188 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा psballiance.com पर विजिट कर सकते हैं या DSB मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Business Idea: 4.8 लाख रुपए में शुरू करें मेडिकेटेड घी बनाने का काम, हर महीने कमाएं मोटा मुनाफा
ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट
पेंशनर्स को अपना लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइफ भी जमा कर सकते हैं.आप केंद्र सरकार के जीवन प्रमाणपत्र पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in/ से डिजिटल रूप से लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट कर सकते हैं. आधार आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से डिजिटल प्रमाणपत्र तैयार किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:24 PM IST