इस क्रेडिट कार्ड से रेस्टोरेंट में खाने का बिल हो जाता है आधा, मिलती हैं ढेरों दूसरी सुविधाएं
यह ऑफर 7 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर 2020 तक के लिए वैलिड है. इसमें मेंबर्स बोनस 6E Rewards के तौर पर टोटल रेस्टोरेंट बिल का 50 प्रतिशत बोनस रिवार्ड्स हासिल कर सकते हैं.
आपको इंडिगो और एचडीएफसी बैंक के 6E Rewards co-branded क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. (ज़ी बिज़नेस)
आपको इंडिगो और एचडीएफसी बैंक के 6E Rewards co-branded क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. (ज़ी बिज़नेस)
अगर आप रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप चाहें तो आपका रेस्टोरेंट बिल आधा हो सकता है. जी हां, ठीक सुना आपने. इसके लिए आपको इंडिगो और एचडीएफसी बैंक के 6E Rewards co-branded क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. दरअसल 6E Treats देशभर के 1000 से ज्यादा रेस्टोरेंट से इस ऑफर के लिए टाईअप किया है, जहां 6ETreats.com पर 6E Rewards co-branded credit card से खाने का बिल पेमेंट करने पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट तुरंत मिलता है. यह एक मास्टरकार्ड सपोर्टेड क्रेडिट कार्ड (credit card) है.
कैसे काम करता है यह क्रेडिट कार्ड
- सबसे पहले आप खाना खाने के लिए पार्टनर रेस्टोरेंट चुनें
- अब यहां 6ETreats.com पर रेस्टोरेंट को सलेक्ट करते हुए खाने का बिल पेमेंट करें
- यहां ध्यान रहे आपको 6E Rewards co-branded credit card से खाने का बिल पेमेंट करना है
- बिल पेमेंट करने पर आपको 6E Rewards पर 50 प्रतिशत कैशबैक मिल जाएगा.
(फोटो साभार - 6ETreats.com)
With 6E Treats, now you can treat yourself to a complete dining experience at only half the bill, at restaurants across India, using your 6E Rewards co-branded credit card from IndiGo and @HDFC_Bank , powered by @mastercardindia . https://t.co/XxFYIAI9lv #LetsIndiGo #Kaching pic.twitter.com/rOQ51Acr0P
— IndiGo (@IndiGo6E) September 7, 2020
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
ऑफर की वैलिडिटी
यह ऑफर 7 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर 2020 तक के लिए वैलिड है. इसमें मेंबर्स बोनस 6E Rewards के तौर पर टोटल रेस्टोरेंट बिल का 50 प्रतिशत बोनस रिवार्ड्स हासिल कर सकते हैं.
6E Rewards मेंबरशिप
अगर आप 6E Rewards की मेंबरशिप लेते हैं तो आपको कई फायदे मिलेंगे. इसमें आपको इंडिगो में 2.5 प्रतिशत, खाना खाने, मनोरंजन और ग्रोसरी पर 2 प्रतिशत, फीचर्ड पार्टनर्स पर 10 प्रतिशत तक, 100 रुपये की कन्वेनिएंस फीस में छूट मिलेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस मेंबरशिप के लिए सालाना 700 रुपये चार्ज देने होंगे. इससे ज्यादा 2500 रुपये सालाना चार्ज वाली मेंबरशिप भी है, इसमें आपको और ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी.
03:31 PM IST