Credit Card का उठाना है पूरा फायदा तो इन 3 तरीकों का करें इस्तेमाल, बचा सकते हैं काफी सारे पैसे
हर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल (How To Use Credit Card) करना चाहता है. आइए जानते हैं वो 3 तरीके, जिनसे आप अपने क्रेडिट कार्ड का अधिक से अधिक फायदा उठा सकते हैं.
आज के वक्त में कई तरह के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बाजार में मौजूद हैं. अगर देखा जाए तो हर जरूरत के हिसाब से एक क्रेडिट कार्ड है. पेट्रोल के लिए, मूवी के लिए, खाने-पीने के लिए, घूमने के लिए और शॉपिंग के लिए... हर कैटेगरी के लिए क्रेडिट कार्ड की लंबी कतार है. इन तमाम क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक, ट्रैवल बेनेफिट से लेकर रिवॉर्ड प्वाइंट्स तक मिलते हैं. ऐसे में हर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल (How To Use Credit Card) करना चाहता है. आइए जानते हैं वो 3 तरीके, जिनसे आप अपने क्रेडिट कार्ड का अधिक से अधिक फायदा उठा सकते हैं.
1- अपनी जरूरत के हिसाब से लें कार्ड
जैसा कि हम जानते हैं हर तरह की जरूरत के लिए कोई न कोई क्रेडिट कार्ड जरूर है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड लेने से पहले ये देखिए कि आपका अधिक खर्च किस काम के लिए होता है. उसके बाद उसी के हिसाब से क्रेडिट कार्ड लें, जिससे आपको अधिक फायदा हो. अगर आपका ट्रैवलिंग में बहुत ज्यादा खर्च होता है तो आप पेट्रोल वाला या ट्रैवल वाला कार्ड लें. अगर आप शॉपिंग के शौकीन हैं तो शॉपिंग वाला कार्ड लें. इस तरह आप उस कार्ड पर अधिक रिवॉर्ड प्वाइंट कमा सकेंगे. अगर आप ट्रैवल वाला कार्ड लेकर उससे कपड़े खरीदेंगे या पेट्रोल भरवाएंगे, तो कम फायदा मिलेगा.
2- रिवॉर्ड प्वाइंट्स का खेल भी समझ लें
क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं ये तो सभी जानते हैं, लेकिन कई लोग ये नहीं समझते कि अलग-अलग तरह की ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट भी अलग-अलग मिलते हैं. जैसे डाइनिंग में आपको 100 रुपये खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड प्वाइंट मिल सकते हैं, जबकि बाकी चीजों पर हर 100 रुपये पर 2 रिवॉर्ड प्वाइंट ही मिलें. अगर आपको पहले से ही पता होगा कि कहां रिवॉर्ड प्वाइंट ज्यादा मिल रहे हैं, तो आप वहां अधिकतर खर्च क्रेडिट कार्ड से करेंगे. क्रेडिट कार्ड लेने से पहले ये भी जान लें कि एक रिवॉर्ड प्वाइंट के बदले क्या मिलता है. कुछ बैंक 4 रिवॉर्ड प्वाइंट पर 1 रुपये देते हैं तो कुछ का हिसाब-किताब अलग होता है. कुछ तो रिवॉर्ड प्वाइंट के बदले को रिडीम करने के लिए सिर्फ शॉपिंग का ऑप्शन देते हैं, वह पैसे नहीं देते. वहीं जो रिवॉर्ड प्वाइंट के बदले पैसे देते हैं, वह रिडीम करने का भी कुछ चार्ज लेते हैं.
3- त्योहारों पर आने वाली डील्स पर नजर रखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
क्रेडिट कार्ड का असली फायदा उठाना है तो त्योहारों के दौरान तमाम क्रेडिट कार्ड पर आने वाली डील्स का ध्यान रखें. इस दौरान आपको किसी कार्ड से खरीदारी पर 5 फीसदी तो किसी से 10 फीसदी तो किसी से 15-20 फीसदी तक का डिस्काउंट या कैशबैक मिलता है. ऐसे मौकों पर आप अपनी जरूरत के सामान को इन क्रेडिट कार्ड्स की बदौलत बहुत सस्ते में पा सकते हैं. वहीं ऐसे मौकों पर नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मिलता है, जिसका भी आप फायदा उठा कते हैं. हालांकि, ध्यान रहे कि यह ऑफर बहुत ही कम वक्त के लिए होते हैं तो समय रहते फायदा उठा लें.
05:23 PM IST