IDBI Bank Latest FD Rates: निवेशकों को किया खुश, अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.25% तक ब्याज; EMI भी बढ़ी
IDBI Bank Latest FD Rates: आईडीबीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में बदलाव किया है. सीनियर सिटीजन को अब मैक्सिमम 7.25 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा MCLR रेट रिवाइज किया गया है, जिससे लोन EMI महंगी हो जाएगी.
IDBI Bank Latest FD Rates: आईडीबीआई बैंक ने लेंडिंग रेट्स और डिपॉजिट रेट, दोनों में बदलाव किाय है. बैंक अब फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर मिनिमम 3 फीसदी और मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. इसके अलावा एक साल का मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स यानी MCLR बढ़कर 8.60 फीसदी हो गया है. एमसीएलआर बढ़ने के कारण सभी तरह के लोन की EMI बढ़ जाएगी. नई ब्याज दर 12 अप्रैल से लागू है. जानकारी के लिए बता तें कि बैंक ने 1 अप्रैल को 444 दिनों के लिए अमृत महोत्सव एफडी स्कीम की शुरुआत की थी. इसपर सीनियर सिटीजन को 7.65 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है.
12 अप्रैल से एफडी पर बढ़ा ब्याज
IDBI Bank की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 2 करोड़ से कम के रीटेल टर्म डिपॉजिट पर 12 अप्रैल से इंडिविजुअल को मिनिमम 3 फीसदी और मैक्सिमम 6.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटीजन को मिनिमम 3.50 फीसदी और मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
मिनिमम 3 फीसदी का ब्याज
रीटेल इंडिविजुअल को 7-30 दिनों के एफडी पर 3 फीसदी, 31-45 दिनों के एफडी पर 3.35 फीसदी, 46-90 दिनों के एफडी पर 4.25 फीसदी, 91 दिन से 6 महीने के एफडी पर 4.75 फीसदी, 6 महीना 1 दिन से लेकर 1 साल से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
1 साल के एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
1 साल से लेकर 2 साल तक के एफडी पर 6.75 फीसदी का मैक्सिमम ब्याज मिल रहा है. 444 दिनों के स्पेशल एफडी पर रीटेल निवेशक को 7.15 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.65 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 2 साल से ज्यादा और 5 साल तक के एफडी पर 6.50 फीसदी, 5 साल से ज्यादा 10 साल तक के एफडी पर 6.25 फीसदी और 10 साल से ज्यादा के एफडी पर 4.80 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटीजन को इंटरेस्ट रेट में 50 bps का एडिशनल लाभ मिलेगा.
MCLR रेट में भी बदलाव किया गया है
12 अप्रैल से MCLR में भी बदलाव किया गया है. अब ओवरलनाइट एमसीएलआर 7.90 फीसदी, एक महीने का एमसीएलआर 8.05 फीसदी, तीन महीने का 8.35 फीसदी, छह महीने का 8.55 फीसदी, एक साल का 8.60 फीसदी, दो साल का 9.20 फीसदी और तीन साल का मार्जिनल लेडिंग रेट्स 9.60 फीसदी हो गया है.
12:55 PM IST