Credit Card यूजर हैं तो अच्छे से समझ लें ये 5 बातें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
पिछले कुछ समय में क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ा है. हालांकि बड़े स्तर पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ने के कारण फ्रॉड के मामले भी बढ़ने लगे हैं. ऐसे में आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, साथ ही सुरक्षा के कुछ उपाय आजमाने की जरूरत है, ताकि किसी बड़े नुकसान से बच सकें.
क्रेडिट कार्ड वैसे तो एक तरह का लोन है, लेकिन आज के समय में लोग इसे काफी फायदे का सौदा मानते हैं. इसका कारण है कि जब आपकी जेब में पैसा न हो, तब भी आप क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं और अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं. लोन की रकम को आप ग्रेस पीरियड में बिना ब्याज के चुका सकते हैं. साथ ही क्रेडिट कार्ड पर आपको कई तरह के डिस्काउंट वगैरह भी मिल जाते हैं, जिसके कारण किफायती शॉपिंग हो जाती है.
यही वजह है कि पिछले कुछ समय में क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ा है. हालांकि बड़े स्तर पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ने के कारण फ्रॉड के मामले भी बढ़ने लगे हैं. ऐसे में आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, साथ ही सुरक्षा के कुछ उपाय आजमाने की जरूरत है, ताकि किसी बड़े नुकसान से बच सकें. यहां जानिए वो तरीके जिनसे आप क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड के लेन-देन पर नजर रखें
नियमित रूप से क्रेडिट कार्ड से हुए लेनदेन पर नजर रखें, इससे आपको इस बात का पता रहेगा कि आपने कब और कहां इसका इस्तेमाल किया है. ऐसे में किसी भी तरह के अनजान ट्रांजेक्शन अगर आपके कार्ड से किया जाता है तो आपको फौरन पता चल जाएगा और आप इसकी रिपोर्ट करवा सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड की जानकारी ऑनलाइन शेयर न करें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर, एक्पायरी डेट या सीवीवी नंबर आदि को कभी भी किसी मैसेजिंग ऐप से शेयर न करें. न ही क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट को ऑनलाइन शेयर करें क्योंकि इससे धोखाधड़ी होने का रिस्क और भी ज्यादा बढ़ जाता है.
विश्वसनीय वेबसाइट से ही शॉपिंग करें
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते समय क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हमेशा किसी विश्वसनीय वेबसाइट पर ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें. इसके अलावा लेनदेन करते समय कार्ड टोकनाइजेशन का इस्तेमाल करें.
ऐप्स का पासवर्ड बदलते रहें
जिन ऐप्स के जरिए आप अक्सर शॉपिंग करते हैं और उनमें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, उन ऐप्स के पासवर्ड को आप समय-समय पर बदलते रहिए. इससे आपके डेटा लीक होने का रिस्क कम रहता है. इसके अलावा अपने क्रेडिट कार्ड को संभालकर रखें, ताकि ये चोरी से बचा रहे. अगर आपका क्रेडिट कार्ड किसी वजह से चोरी हो जाए तो इसे फौरन ब्लॉक कर दें.
क्रेडिट कार्ड की लिमिट तय करें
तमाम बैंकिंग ऐप में क्रेडिट कार्ड की लिमिट को कंट्रोल करने का ऑप्शन भी मिलता है. ऐसे में फ्रॉड के खतरे को टालने के लिहाज से आप ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड की लिमिट को तय करें. साथ ही इंटरनेशनल पेमेंट को ऑफ कर सकते हैं. इसके अलावा अपने फोन में क्रेडिट कार्ड बैंक का कस्टमर केयर नंबर हमेशा सेव करके रखें ताकि किसी भी तरह के फ्रॉड की स्थिति में या इमरजेंसी में मदद ली जा सके.
10:39 AM IST