सिर पर चढ़ गया है क्रेडिट कार्ड का भारी-भरकम बिल? No Tension...ये तरकीब नहीं बनने देगी डिफॉल्टर
अगर आपके भी सिर पर क्रेडिट कार्ड का भारी-भरकम बिल चढ़ा है तो बैलेंस ट्रांसफर (Balance Transfer) की तरकीब इस मामले में काम की हो सकती है. इसके जरिए आप कर्ज के जंजाल में उलझने से खुद को बचा सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड आजकल लोगों के लिए जरूरत जैसा बनता जा रहा है. आपकी जेब में अगर पैसे न हों तो क्रेडिट कार्ड की मदद से आप आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं. साथ ही खरीददारी के दौरान बेहतर डिस्काउंट्स भी प्राप्त कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड से ग्राहक जो भी रकम खर्च करते हैं, वो एक लोन की तरह होती है, जिसे ग्रेस पीरियड के अंदर चुकाना होता है. ग्रेस पीरियड में चुकाने पर उस रकम पर ब्याज नहीं लिया जाता. लेकिन अगर ग्रेस पीरियड मिस हुआ तो अच्छा खासा ब्याज देना पड़ता है.
यहीं से शुरुआत होती है कर्ज के जंजाल में फंसने की. अगर आपके भी सिर पर क्रेडिट कार्ड का भारी-भरकम बिल चढ़ा है तो बैलेंस ट्रांसफर (Balance Transfer) की तरकीब इस मामले में काम की हो सकती है. इसके जरिए आप कर्ज के जंजाल में उलझने से खुद को बचा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने चाहिए. आइए बताते हैं क्या है क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर, ये कब आपके लिए फायदे का सौदा है और कब नुकसान का.
जानिए क्या होता है बैलेंस ट्रांसफर
बैलेंस ट्रांसफ़र, क्रेडिट कार्ड से जुड़ी एक ऐसी सुविधा है, जिसमें एक कार्ड से दूसरे कार्ड में बैलेंस ट्रांसफर कर बिल पेमेंट किया जाता है. इसके लिए ये जरूरी है कि आपके दूसरे क्रेडिट कार्ड की लिमिट (जिससे आप रकम ट्रांसफर कर रहे हैं) ज्यादा हो क्योंकि आप अपने क्रेडिट कार्ड का 75 फीसदी तक अमाउंट ही ट्रांसफर कर सकते हैं. जिस बैंक के कार्ड से बैलेंस ट्रांसफर का पैसा लेते हैं, वो बैंक इस सुविधा के बदले आपसे जीएसटी और प्रोसेसिंग फीस वसूलता है.
क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर का क्या है फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैलेंस ट्रांसफर का फायदा ये है कि आप दूसरे क्रेडिट कार्ड की रकम से पहले वाले कार्ड के लोन को खत्म कर सकते हैं. हालांकि इससे आप पर दूसरे कार्ड (जिससे रकम को ट्रांसफर किया गया है) का लोन बकाया हो जाता है. लेकिन इससे फायदा ये मिलता है कि आपको नया ग्रेस पीरियड मिल जाता है. अगर आप उस ग्रेस पीरियड में रकम को चुकाते हैं तो आपको कोई ब्याज नहीं देना होता. साथ ही आप डिफॉल्टर बनने से बच जाते हैं और आपका क्रेडिट स्कोर खराब नहीं होता.
क्या है बैलेंस ट्रांसफर का तरीका
बैलेंस ट्रांसफर करने के दो तरीके हो सकते हैं. पहला तरीका ये है कि आपको बैंक के कस्टमर केयर पर फोन करना होगा और उनसे बैलेंस ट्रांसफर करवाना होगा. दूसरा तरीका ये है कि आप खुद ही बैंक के ऐप या वेबसाइट से बैलेंस ट्रांसफर कर लें. इसके लिए आपको दोनों कार्ड की डीटेल्स की जरूरत होगी. साथ ही आप बैलेंस ट्रांसफर को वापस चुकाने का तरीका एकमुश्त या ईएमआई विकल्प भी चुन सकते हैं.
इस स्थिति में मुसीबत बन सकता है बैलेंस ट्रांसफर
बैलेंस ट्रांसफर अगर आप एक-दो बार लेते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन अगर आप आए दिन इस ऑप्शन को चुनते हैं, तो इससे आपका सिबिल स्कोर प्रभावित होता है. इसके अलावा अगर आप बैलेंस ट्रांसफर का विकल्प चुनते हैं और इसे ग्रेस पीरियड में नहीं चुका पाते तो एक बार फिर से कर्ज के जाल में फंसने का रिस्क बढ़ जाता है क्योंकि क्रेडिट कार्ड के बिल का ब्याज बहुत भारी भरकम होता है और यह चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से वसूला जाता है.
07:00 AM IST