Home Loan Interest Rates 2023: RBI MPC फैसले से पहले जानिए किस सरकारी बैंक में मिल रहा सबसे सस्ता होम लोन
Home Loan Interest Rates 2023: आरबीआई ने पिछले साल मई के बाद से लगातार पांच बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी, जिससे लोन महंगे हो गए. अगर आपको होम लोन लेना है तो एक बार देख लेते हैं कि सरकारी बैंक होम लोन पर क्या इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं.
Home Loan Interest Rates 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की मीटिंग (RBI MPC Meeting) आज मंगलवार से शुरू हो रही है. इस बार भी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ब्याज दरों (Repo Rate) में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी, अगर ऐसा होता है तो ये लगातार तीसरी बार होगा. हालांकि, आरबीआई ने पिछले साल मई के बाद से लगातार पांच बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी, जिससे लोन महंगे हो गए. होम लोन तो बहुत ही महंगे हो गए हैं.
महंगे होम लोन का बड़ा असर
रियल एस्टेट रिसर्च फर्म Anarock की हाल में आई रिपोर्ट में सामने आया है कि महंगे होम लोन (Home Loan) का असर अफोर्डेबल हाउसिंग की बिक्री पर पड़ रहा है. इस सेगमेंट में 2023 की पहली छमाही में करीब 11 फीसदी (YoY) की गिरावट इसमें आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि लोन इतना महंगा हो चुका है कि अगर कोई 20 साल की अवधि का लोन भर रहा है, तो उसे मूल धन से ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है.
सरकारी बैंकों में लोन कैसे मिल रहा है? (Best Home Loan Interest Rates)
होम लोन लेना है तो एक बार देख लेते हैं कि सरकारी बैंक होम लोन पर क्या इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं-
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
SBI Home Loan Interest Rates: प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अभी होम लोन पर जो सामान्य ब्याज दर ऑफर कर रहा है वो हैं- 9.15%. आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से ये 9.65% पर भी जा सकता है. 31 अगस्त तक कैंपेन रेट के हिसाब से मिनिमम 8.70% की दर पर भी लोन ले सकते हैं. यहां भी यह अधिकतम 9.45% पर पहुंच सकता है.
PNB Home Loan Interest Rates: पंजाब नेशनल बैंक पर आप 35 लाख तक के लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको मिनिमम 8.75% से लोन मिलना शुरू होगा. सैलरीड प्रोफेशनल्स के लिए ब्याज 8.75 पर्सेंट से शुरू होकर क्रेडिट स्कोर के हिसाब से 10.75% पर भी पहुंच सकता है. सेल्फ इंप्लॉयड नॉन प्रोफेशनल्स के लिए यह 8.9% से शुरू होकर 11.25% तक पहुंचेगा.
अगर आप 35 लाख से ऊपर लोन लेंगे तो आपको सैलरीड के लिए 8.75% से शुरू होकर 10.95% तक जाएगा. वहीं सेल्फ इंप्लॉयड के लिए 8.8% से शुरू होकर यह 11.45% तक जा सकता है.
Union Bank of India Home Loan Interest: यूनियन बैंक में सैलरीड के लिए फ्लोटिंग न्यूनतम ब्याज दर 8.70% है. क्रेडिट स्कोर के हिसाब से ये 10:25% पर जा सकता है. अगर फिक्स्ड रेट की बात करें तो अधिकतम 5 सालों के 30 लाख के लोन पर 11.40%, 30 लाख से 50 लाख के लोन पर 12.40% और 50 लाख से 200 लाख के लिए 12.65% ब्याज दर है.
Punjab & Sind Bank Home Loan Interest Rates: पंजाब एंड सिंध बैंक होम लोन पर कई स्कीम चला रहा है, जैसे- PSB Apna Ghar & Kisan Home Loan, PSB Apna Ghar Sahaj & Gaurav और PSB Apna Ghar Top Up. इसमें बैंक न्यूनतम 8.95% से होम लोन ऑफर कर रहा है. पहली कैटेगरी में अधिकतम 9.95%, दूसरी कैटेगरी में 8.85% से शुरू होकर ब्याज दर 9.85% पर जाती है. तीसरे प्लान में ये 9.30% से शुरू होकर 10.40% तक जा सकता है.
04:56 PM IST